“बैरा सिउल बांध जलाशय की फ्लशिंग 18 दिसंबर से: 8 दिनों तक नदी किनारों से दूर रहने की सलाह”
Read Time:40 Second
चंबा 16 दिसंबर 2024,
बैरा सिउल बांध के जलाशय का फ्लशिंग 18 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन 8:30 बजे आरंभ होगा, जो कि लगभग 8 दिनों की अस्थाई अवधि तक जारी रहेगा। इस दौरान बैरा बांध से निरंतर पानी छोड़ा जाएगा। यह जानकारी बैरा सिउल पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (सिविल) बांध परिसर द्वारा दी गई है। उन्होंने इस दौरान आम जनमानस को जलाशय और निचले इलाकों में नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी है
Related
0
0
Average Rating