कार्यशाला में सफल छात्रों को सम्मानित किया केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग कार्यशाला में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
आज दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल प्रदान करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग पर आधारित छह दिवसीय कार्यशाला में सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन 16 नवंबर से 22 नवंबर 2024 तक किया गया। कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीकी संस्था, शिमला (NIELIT) द्वारा किया गया जिसमें आठवीं कक्षा के अनुभाग अ और अनुभाग ब के विद्यार्थियों को कृत्रिम बुद्धिमता और मशीन लर्निंग के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में काम आने वाले व्यावहारिक कौशल के बारे में बताया गया जिससे छात्रों में वास्तविक उपकरणों और तकनीकी के साथ जुड़कर आत्मविश्वास और क्षमता का विकास होता है जो आर्थिक विकास और नवाचार को बढ़ावा देता है। इस कार्यशाला में छात्रों को उन्नत तकनीकी के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई और AI, IT और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों के बारे में बताया गया जिससे छात्र कौशल के साथ भविष्य की तकनीकी प्रगति के लिए तैयार हो सकें। कार्यशाला में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यशाला में भाग लेने वाले साग छात्रों को प्रमाण पत्र लेकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील चौहान ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला में छात्रों को कक्षा से अलग सीखने को प्रेरित होते है और स्कूली शिक्षा के साथ वास्तविक दुनिया के बारे में सीखता है। इससे छात्रों में क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ता है।