“मुख्यमंत्री योजनाओं की जानकारी और जागरूकता: कुल्लू में फोक मीडिया कार्यक्रम के जरिए जागरूकता अभियान”
Read Time:2 Minute, 36 Second
कुल्लू 18 दिसंबर 2024
प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रूपये विधवा महिला की लडकी, अनाथ लडकी, तथा जिसके माता-पिता दिव्यांग हों ऐसी लडकियों के विवाह के लिए सहायता प्रदान करती है, विधवा पुनर्विवाह के तहत दो लाख रुपये का प्रोत्साहन,जबकि शगुन योजना के तहत 31 हजार रूपये अर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लडकियों के विवाह के लिए प्रदान कर रही है यह जानकारी आज सूचना एंव जन सम्पर्क की ओर से विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत बेंची व दुआड़ा में आयोजित हुए फोक मीडिया कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने दी।
सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा अनुमोदित मन्नत कला मंच के कलाकारों ने कार्यक्रम के दौरान जहां लोकगीतों से लोगों का मनोरंजन किया वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना में घर बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये देने, व प्रत्येक माह के अंतिम दो दिन में राजस्व लोक अदालतों के आयोजन से लोगों को इंतकाल, तकसीम, निशानदेही व दरूस्ती जैसे राजस्व संबंधी मामलों का समयबद्ध लाभ मिलने के साथ-साथ इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी जागरूक किया गया।।साथ ही आदर्श ग्राम सुखाश्रये परिसर,राजीव गांधी ई टैक्सी योजना, ओ पी एस,विधवा पुनर्विवाह योजना, आदि के बारे भी विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान बेंची पंचायत के उपप्रधान प्रेम ठाकुर, वार्ड पंच नोख राम, महिला मंडल खरोटल की प्रधान रीना, किरणा नेगी,कांता देवी,धर्मा, रोहिणी व दुआड़ा पंचायत की प्रधान सुनिल ठाकुर सचिव जगत सिंह चौहान सहित वार्ड सदस्य व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
Related
0
0
Average Rating