20 दिसम्बर, 2024 को 22 के.वी कल्पा फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
Read Time:47 Second
18 दिसंबर, 2024
अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी भोक्टू-कल्पा फीडर में मुरम्मत कार्य के चलते 20 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक कल्पा, चिनी, रूनचमपो, लानसारिंग व रोघी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि यदि खराब मौसम के कारण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो मुरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।
Related
0
0
Average Rating