मोबाइल एप से करें ई केवाईसी
Read Time:2 Minute, 12 Second
जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू, अरविन्द शर्मा ने कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा/भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशों पर राशन कार्ड धारकों की इकेवाईसी का अभियान मई, 2022 से आरम्भ किया गया है। इ केवाईसी का उद्देश्य राशन कार्ड डेटाबेस को आधार आधारित बनाना है ताकि राशन संबंधी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थी को ही मिले।
मई, 2022 से अब तक इकेवाईसी करवाने की तिथि में कई बार बढ़ौतरी की जा चुकी है। शिक्षा व रोजगार के कारणों से ज़िला कुल्लू से बाहर रह रहे लाभार्थियों की वहीं घर बैठे इकेवाईसी करवाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा इकेवाईसी पीडीएसएचपी मोबाइल एप डिवाइज किया गया है जिसे राशनकार्ड धारक अपने फोन पर डाउनलोड करके अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की इ केवाईसी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अपनी समीपस्थ व ज़िला कुल्लू में स्थित किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर भी अपना आधार नम्बर व राशनकार्ड दिखाकर राशनकार्ड धारक द्वारा अपनी इकेवाईसी की जा सकती है। इसके अलावा राशनकार्ड धारक अपने समीपस्थ लोक मित्र केन्द्र पर जाकर भी इ केवाईसी करवा सकते हैं।
उन्होंने उन राशनकार्ड धारकों से जिन्होंने अपनी इ केवाईसी अभी तक नहीं करवाई है, से 31 दिसम्बर, 2024 से पहले-2 अपनी इ केवाईसी करवाने का आग्रह व अपील की ताकि विभाग को उनके राशनकार्ड ब्लॉक करने को बाध्य न होना पड़े।
Related
0
0
Previous post
कुल्लू में विशेष मतदाता पुनर्निरीक्षण 2025 पर बैठक: नए युवा मतदाताओं के पंजीकरण पर जोर
Average Rating