चंबा जिला के पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध- मुकेश रेपसवाल

Read Time:3 Minute, 10 Second
6 से 12 जनवरी तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी फोटोयुक्त मतदाता सूचियां ,
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चम्बा के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 1-चुराह (अ०जा०), 2-भरमौर (अ०ज०जा०), 3-चम्बा, 4-डलहौजी तथा 5- भटियात में प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण दिनांक 01.01.2025 को अहर्ता तिथि के आधार पर दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 तक करवाया गया था, व आज दिनांक 06.01.2025 को इस मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जा रहा है। मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के बाद अब जिला चम्बा के कुल मतदाताओं की संख्या 410438 हो गयी है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 207944 व महिला मतदाताओं की संख्या 202494 हो गई है यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा मुकेश रेपसवाल द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक 06 से 12 जनवरी, 2025 तक निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए.डी.एम./एस.डी.एम.)/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में तथा मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास यह फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त युवाओं विशेषतयः 18+ आयु वर्ग के व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें और यदि उनका नाम छूट गया हो तो उसके लिए वह फॉर्म 6 भरकर पासपोर्ट साईज फोटो व जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए.डी.एम./एस.डी.एम.) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/ नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में अथवा अपने केंद्र के बूथ लेवल अधिकारियों के पास जमा करवायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान मतदाता सूची में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पूष्टि विभागीय वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in में हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूचियां शीर्षक पर कर सकता है।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए 23 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
Next post पर्यटन अधोसंरचना निर्माण व सुदृढ़ीकरण पर खर्च होंगे 2415 करोड़ रुपयेः मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!