आकर्षक और ज्ञानवर्धक होंगी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियां – अनुपम कश्यप

Read Time:7 Minute, 17 Second

उपायुक्त ने समारोह की तैयारियों पर बुलाई गई बैठक में सभी विभागों को जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अभी से समारोह की तैयारी आरंभ कर दें। उन्होंने सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

27 दल लेंगे परेड में हिस्सा
उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में लगभग 27 दल हिस्सा लेंगे जिसमें जे एंड के राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस के महिला व पुरुष टुकड़ियां, सेना पाईप बैंड, यातायात पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होम गार्ड बैंड, पूर्व सैनिकों का दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, आपदा प्रबंधन समूह तथा पुलिस का श्वान दल शामिल होगा। उन्होंने कहा कि परेड के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी तथा एएसपी नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड प्रभावशाली होनी चाहिए और परेड में भाग लेने वाली सभी टुकड़ियों में पूरा समन्वय होना चाहिए क्योंकि परेड व मार्च पास्ट ऐसे समारोहों का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। उन्होंने कहा कि 22 से 24 जनवरी से सभी टुकड़ियां परेड का पूर्वाभ्यास आरंभ करेगी तथा 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।
लगभग 25 विभाग प्रदर्शित करेंगे झांकियां 
अनुपम कश्यप ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 25 विभागों की झांकियां देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि समारोह में 22 जे एंड के राइफल्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, उद्यान विभाग, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झांकियां शामिल की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि विभाग अपने जन कल्याणकारी कार्यक्रमों व नीतियों का नयेपन के साथ प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि झांकियां आकर्षक व ज्ञानवर्धक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जनता गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों को देखने के लिए आती हैं इसलिए सभी अधिकारी इस कार्य में व्यक्तिगत दिलचस्पी लें ताकि झांकियों का बेहतर प्रदर्शन हो।
झांकियों में इन चीजों की दिखेगी झलक
झांकियों में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला शिमला से अन्य राज्यों के भ्रमण पर गए बच्चे, रोहड़ू की स्पैल वैली, छात्रों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण, समज त्रासदी में डीएनए मैपिंग की भूमिका, विंटर कार्निवाल, सीए स्टोर, मक्की की खरीद, दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, पत्तल बनाने और लंगर परोसने आदि की झलकियना देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी झांकी का विषय उनसे साझा करेंगे और स्वीकृति के बाद वह झांकी तैयार करने का कार्य आरम्भ करेंगे।
चयनित स्थान पर लोगों के लिए रखी जाएंगी झांकियां
उन्होंने कहा कि इस बार शहर के चयनित स्थानों पर झांकियों को 26 और 27 जनवरी 2025 को रखा जाएगा ताकि आम जनता झांकियों को देख सके और सरकार की योजनाओं की जानकारी ले सके।
आकर्षक और मनोरंजक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश व अन्य राज्यों की लोक संस्कृति को दर्शाने पर बल देते हुए कार्यक्रमों में विविधता लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम मनोरंजक होने चाहिए तथा सभी सांस्कृतिक दल अपने कार्यक्रम की बेहतर ढंग से तैयारी करें। उन्होंने कहा कि एडीएम प्रोटोकॉल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने ने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में परेड एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसका आयोजन बेहतर ढंग से सुनिश्चित बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि परेड में इस वर्ष लगभग 05 बैंड के दल होंगे ताकि पूरी परेड में बैंड धुन एक समान बजती रहे तथा मार्च पास्ट और अधिक आकर्षक बन सके।
यह भी रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित विभाग विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उपायुक्त ने ढगवार में दूध प्रसंस्करण संयंत्र के लिए चयनित भूमि का किया निरीक्षण
Next post एचपीटीडीसी कार्यालय को धर्मशाला स्थानांतरित करने पर विचार कर रही सरकारः मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!