Read Time:4 Minute, 32 Second
उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह लोन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में उपस्थित सभी लोग सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य कर रहे हैं इसलिए जानकारी पूरी और सटीक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोन दिवस आयोजित करने का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण आवेदन की त्वरित और निर्बाध प्रक्रिया को सुगम बनाना, एसएचजी ऋण से संबंधित लंबित मुद्दों का समाधान करना, पात्र स्वयं सहायता समूहों को समय पर ऋण वितरण सुनिश्चित करना और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वित्तीय साक्षरता और शिकायत निवारण सहायता प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि जिला की 800 महिलाओं को ऋण दिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत 674 मामले बैंकों को भेजे गये हैं और 84 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया है। बैठक में बताया गया कि खण्ड मशोबरा, छोहारा, ठियोग, रामपुर और चौपाल ने 100 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया है।
उपायुक्त ने सभी दीदी का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें ख़ुशी है सभी दीदी जमीनी स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रही हैं और उनके प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सभी दीदी ने बेहतर कार्य किया है इसलिए सभी को प्रमाणपत्र दिये जाने चाहिए। उन्होंने सभी दीदी को संबंधित खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये।
अनुपम कश्यप ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को ऋण मामलों को लेकर बैंकर्स से बैठक करने ताकि किसी भी प्रकार की आपत्तियों को हटाया जा सके और अधिक से अधिक एसएचजी को ऋण प्राप्त हो।
उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा को यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये कि सभी दीदी को प्रशिक्षण मिले ताकि उनको अपना कार्य करने में सहायता हो।
उन्होंने ज़िला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि अगर दीदी की संख्या बढ़ानी है तो इस दिशा में कार्य करें और इसकी जानकारी विभागीय वेबसाइट और पोर्टल पर भी डालें।
उपायुक्त ने जिन खण्ड के स्वयं सहायता समूह का लोन स्वीकृत हुआ है उनको प्रमाणपत्र वितरित किए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एफएलसीआरपी/क्रेडिट मोबिलाइजर को सम्मानित किया जिसमें ठियोग खण्ड से रीता और ममता, छोहारा से मनू, रीना और सुषमा, चौपाल से सुनीता, पूजा, रक्षा और मीनाक्षी, रामपुर से आशा तथा मशोबरा से मीरा शामिल रही। उपायुक्त ने लोन वितरण में बेहतर कार्य करने वाले बैंकों को भी सम्मानित किया जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक को पहला स्थान, यूको बैंक को दूसरा स्थान और एसबीआई बैंक को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, ज़िला विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल, सभी खंड विकास अधिकारी, विभिन्न बैंक के अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Average Rating