गाइड पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रो को वितरित किए पुरस्कार
शाहपुर 12 जनवरी। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा बेहतर सुविधा मिल सके। इसके साथ ही गुणात्मक शिक्षा के लिए स्कूलों में क्लस्टर प्रणाली शुरू की जा रही है।
रविवार को बतौर दि गाइड पब्लिक स्कूल शाहपुर के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर निर्भर करता है। कठिन परिश्रम से ही जीवन में उच्च उच्च से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये। ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी को परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन सारे समाज के लिये खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ने के लिये गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश से नशे और इस कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को बेनकाब करने के लिये समाज पुलिस सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियो से नशे से दूर रहने का आहवान किया।
इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । उन्होंने शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर चेयरमैन द गाइड पब्लिक स्कूल रविंद्र सिंह वजीर, वरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बरयाम सिंह ठाकुर, रिटायर विधानसभा सेक्टरी गवर्धन सिंह, रिटायर डिप्टी डायरेक्टर बलजीत सिंह,रिटायर सीएमओ सुशील शर्मा,रिटायर प्रिंसिपल स्वरूप सम्याल, अध्यक्ष शहरी विकास शाहपुर काँग्रेस उत्तम चाम्बियाल, पूर्व प्रधान कर्ण परमार,अजय पंकिल,स्वरूप जम्वाल,डॉक्टर श्री कांत लगवाल,कपिल महाजन,सुभाष चंद,आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अधिकारी गण
तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर, कीर्त सिंह सोहल प्रिंसिपल आईटीआई,एसडीओ जलशक्ति बिभाग, रजाक मोहम्मद, एसडीओ बिजली बिभाग विक्रम सिंह,एसएचओ करतार सिंह ठाकुर, अन्य सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
Read Time:4 Minute, 21 Second
Average Rating