मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां लोक निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विकासात्मक परियोजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को उन निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए जिनका कार्य 80 प्रतिशत से अधिक पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को ‘टेंडर फार्म’ की फीस के युक्तिकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विभागों की अन्य परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा. (कर्नल) धनी राम शांडिल, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव वित्त डा. अभिषेक जैन, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण तथा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Average Rating