किन्नौर जिला के बस अड्डा रिकांग पियो में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित
Read Time:1 Minute, 21 Second
रिकांग पियो 15 जनवरी, 2025
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज जनजातीय जिला किन्नौर के बस अड्डा रिकांग पीओ में क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पियो एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आम लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं यातायात नियमों के पालन पर जागरूक किया गया तथा अन्य को भी प्रेरित करने का आग्रह किया गया।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें लोगों की आंखों को जांचा गया तथा मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 44 लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कविराज नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अन्वेषा नेगी सहित अन्य उपस्थित थे।
Related
0
0
Average Rating