चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार ने बदले 33 तहसीलदार, जानिए कौन कहां भेजा।

Read Time:4 Minute, 28 Second

चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार ने बदले 33 तहसीलदार, जानिए कौन कहां भेजा।प्रदेश सरकार ने एक स्थान पर 3 साल से अधिक समय से कार्य कर रहे 33 तहसीलदारों के तबादले किए हैं।ये तबादले चुनाव आयोग के निर्देशों पर किए गए हैं। साथ ही गत दिन जो 22 नायब तहसीलदार पदोन्नत होकर तहसीलदार बने थे, उन्हें भी तैनाती दी गई है। इससे संबंधित अधिसूचना सरकार ने जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के तहत जिन 33 तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं, उनमें कैलाश कौंडल को कोटखाई से नौराधार, कंचन देवी को कुमारसैन से कल्पा, सुनील चौहान को सुन्नी से कामरू, एचएल घेज्टा को जुन्गा से कुठाड़, विवेक नेगी को कल्पा से शिलाई, पीएन रघुवंशी को बद्दी से जुन्गा, माया राम को नाहन से सुन्नी, कपिल तोमर को राजगढ़ से शिमला ग्रामीण, अरुण कुमार को नौराधार से कोटखाई, अपूर्व शर्मा को धर्मशाला से नादौन, नीलम कुमार को शाहपुर से पद्धर, प्रकाश चंद को चुराह से शाहपुर, विपन ठाकुर हरोली से श्री नयनादेवी जी, अनिल कुमार को भुंतर से सुंदरनगर, मनोहर लाल को नादौन से संधोल, दीना नाथ को सरकाघाट से घुमारवीं, कृष्ण कुमार को संधोल से चुराह, संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण से बिलासपुर, सुरेश कुमार को धीरा से औट, हरीश कुमार को फतेहपुर से उदयपुर, अशोक कुमार को हमीरपुर से भरमौर, राजिंद्र कुमार को करसोग से ददाहू तथा रमेश सिंह को बालीचौकी से कुमारसैन के लिए भेजा गया है। इसके अलावा भरत चंद्र सिंह को औट से धीरा, जय गोपाल शर्मा को घुमारवीं से निरमंड, मित्तर देव को मनाली से भोरंज, सुरभी नेगी को नूरपुर से हरोली, राजेश कुमार को डल्हौजी से बद्दी, गणेश ठाकुर को मंडी से भुंतर, संत राम को ज्वाली से डीएलआर कार्यालय, अनिल कुमार को भोरंज से हमीरपुर, उमेश को बिलासपुर से राजगढ़ तथा बालकृष्ण को भरमौर से तहसीलदार ज्वाली लगाया गया है। इनमें से जो सहायक चुनाव अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें 10 अक्तूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद रलीव किया जाएगा।

पदोन्नत किए 22 अधिकारी यहां किए तैनात
इसके अलावा नायब तहसीलदार से तहसीलदार के पद पर पदोन्नत हुए 22 अधिकारियों को तैनाती भी दी गई है। इसके तहत लक्षमण सिंह को तहसीलदार आर. एंड आर. राजा का तालाब, संदीप कुमार को नूरपुर, शांता कुमार को मंडी, सतिंद्र जीत को कोठी, गिरी राज को धर्मशाला, रजत सेठी को धर्मपुर, नितेश ठाकुर को बालीचौकी, साजन को पांगी, पूजा शर्मा को नाहन, अनिल राणा को मनाली, अभिषेक चौहान को सांगला, जय सिंह को पूह, ललित कुमार को भराड़ी, राधिका को नगरोटा सूरियां, रमेश कुमार को डल्हौजी, अजय कुमार को सरकाघाट, सुभाष कुमार को खुंडियां, अनुजा शर्मा को टिक्कर, रेखा देवी को चौपाल, धर्मपाल को करसोग, राकेश कुमार को हरोली तथा हंस राज को तहसीलदार फतेहपुर लगाया गया है।

http://dhunt.in/CyJ1K?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “पंजाब केसरी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post HRTC BOD Decisions: एचआरटीसी में चालकों के 250 पद भरने की स्वीकृति, कर्मियों को संशोधित वेतनमान जल्द।
Next post October Rashifal 2022 : अक्टूबर में इन राशियों के लोग करेंगे मजे, तो कुछ राशिवालों का मुश्किल के कटेगा महीना
error: Content is protected !!