8 से 15 अप्रैल होगा दाड़ी का धुम्मू शाह मेला, तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

धर्मशाला, 17 मार्च। इस वर्ष 8 अप्रैल को झंडा रसम से साथ दाड़ी के धुम्मू शाह मेले का भव्य आगाज होगा। 8 से 15 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में 9 अप्रैल को छोटी माली, 10 अप्रैल को बड़ी माली, 11 अप्रैल को पुरस्कार वितरण तथा 12-13 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला अधिकारी व एसडीएम धर्मशाला संजीव कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मेला आठ अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। मेले में कुश्तियों सहित बच्चों के लिए झूले इत्यादि लगाए जाएंगे जिससे सभी लोग इसका भरपूर लुत्फ उठा सकें। इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि दाड़ी में होने वाला धुम्मू शाह मेला क्षेत्र के बड़े उत्सवों में से एक है और इसमें लगभग पूरे धर्मशाला सहित बड़ी संख्या में साथ के इलाकों के लोग भी आते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सभी व्यवस्थांए चाक-चौबंद हों इसको लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दाड़ी मेले का आयोजन परंपरा के अनुसार विधिवत हो इसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों सहित लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सहित भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को मेला कमेटी में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए गैर सरकारी सदस्य भी मेले के आयोजन में शामिल किए जाएंगे।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम धर्मशाला सुरेंद्र कटोच, तहसीलदार धर्मशाला गिरिराज ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी अमित कुमार, एसएचओ धर्मशाला नारायण सिंह, एसडीओ लोक संपर्क विभाग धर्मेंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधान मन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा  जिला में सर्वाधिक और  लाहौल स्पीति में सबसे कम सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई
Next post अग्निवीर भर्ती के लिए दो अलग-अलग श्रेणियों में कर सकते हैं आवेदन