Kullu Dussehra : पुलिस छावनी में बदली भगवान रघुनाथ की नगरी, कल आएंगे मोदी
Kullu Dussehra : पुलिस छावनी में बदली भगवान रघुनाथ की नगरी, कल आएंगे मोदी।पांच अक्तूबर से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव और प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ पुलिस के जवान कुल्लू पहुंचना शुरू हो गए हैं।बटालियन के साथ जिला के सभी पुलिस थानों, चौकियों तथा मंडी व लाहौल-स्पीति जिला से बुलाई गई पुलिस के पहुंचने से एतिहासिक ढालपुर मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि 11 सेक्टरों में बंटे दशहरा स्थल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। आम लोगों की सुरक्षा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है। कुल्लू जिला की सीमा बजौरा से लेकर रामशिला तक पुलिस बल तैनात कर दिया है। इस साल दशहरा में 1600 पुलिस जवान और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 1000 अतिरिक्त जवान तैनात किए जा रहे हैं।
लाखों लोगों की परोक्ष भागेदारी वाले उत्सव मैं प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के साथ हिमाचल पुलिस और जिला प्रशासन किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। हुड़दंगियों की धर पकड़ के लिए अलग टीमों का गठन किया है। संदिग्धों पर सर्विलांस के अलावा ड्रोन कैमरों और 300 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। बजौरा पुलिस नाके से तलाशी करने के बाद ही बाहरी वाहनों को जिला में प्रवेश दिया जा रहा है।
http://dhunt.in/CDF6x?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”
Average Rating