जिला में अनीमिया मुक्त अभियान 4 अक्तूबर से: अरिंदम चौधरी
मंडी 3 अक्तूबर । अनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान की टास्क फोर्स की बैठक आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडी के सभागार में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने की ।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला में अनीमिया मुक्त अभियान 4 अक्तूबर से 3 नवम्बर तक चलाया जायेगा । अभियान के तहत 6 माह से 10 वर्ष तक के बच्चों की अनीमिया के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी । उन्होंने बताया कि जिन बच्चों में खून की कमी पाई जायेगी उन बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की खुराक दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें खून का परीक्षण करेगी । उन्होंने बताया कि इसके उपरांत प्रारम्भिक शिक्षा विभाग आंगनबाड़ी के बच्चों तथा स्कूल के विद्यार्थियों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना नाम एप्प पर डालेंगे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने जिला में अनीमिया मुक्त हिमाचल अभियान की विस्तृत जानकारी दी ।
Average Rating