Himachal News: एचएएस कैडर से तीन पद हटे, 18 बढ़े; सबसे ज्यादा बढ़े 12 एसडीएम पद।
मंत्रिमंडल से अनुमति मिलने के बाद हिमाचल सरकार ने प्रदेश प्रशासनिक सेवा यानी एचएएस कैडर के संशोधित फॉर्मेट की अधिसूचना जारी कर दी है।हर पांच साल बाद होने वाले कैडर रिव्यू की तरह इस बार भी यह समीक्षा हुई और इसमें एचएएस कैडर को 228 से बढ़ाकर 246 कर दिया गया है। नई बात यह है कि कुल 18 नए पद हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को मिले हैं, जबकि तीन पदों को इनके दायरे से हटा दिया गया है। जिन पदों को हटाया गया है, उनमें रेजिडेंट कमिश्नर पांगी और एडीसी काजा के पद वापस आईएएस कैडर को दे दिए गए हैं। ये पहले भी आईएएस के पास थे, लेकिन बीच में इन्हें एचएएस में डाल दिया गया था। इसके अलावा राज्य प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के रजिस्ट्रार का पद भी डिलीट किया गया है। यह इसलिए करना पड़ा, क्योंकि ट्रिब्यूनल ही खत्म हो गया है। एचएएस कैडर को मिले अतिरिक्त 18 पदों में सबसे ज्यादा 12 पद एसडीएम के जोड़े गए हैं। राज्य सरकार ने बहुत सारे सबडिवीजन एक साथ खोले हैं, इसलिए इन पदों को बढ़ाना पड़ा है। इसके अलावा मत्स्य विभाग में एक एडिशनल डायरेक्टर, टेक्निकल एजुकेशन सुंदरनगर में एक एडिशनल डायरेक्टर, मंडी में एक असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर और लाहुल-स्पीति में एक एसी टू डीसी का पद अतिरिक्त इस कैडर को दिया गया है। बाकी पदों में वृद्धि डेपुटेशन और लीव रिजर्व में की गई है। एचएएस एसोसिएशन लंबे समय से कटे रिव्यू की मांग कर रही थी, ताकि प्रोमोशन का चैनल भी बढ़े। इसी अनुसार राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं कैडर में अब कुल पदों की संख्या 228 से बढक़र 246 हो गई है। इनमें से 177 ड्यूटी पोस्ट हैं, जबकि 51 पद डेपुटेशन रिजर्व में रखे गए हैं। 18 पद लीव या ट्रेनिंग रिजर्व के हैं। 177 ड्यूटी पोस्ट में से सबसे ज्यादा 80 पद एसडीएम के हैं, जिसमें किन्नौर जिला के पूह सब डिवीजन का एसडीएम शामिल नहीं है। राज्य सचिवालय में स्पेशल या अतिरिक्त या ज्वाइंट या डिप्टी सेक्रेटरी के लिए अब 14 पद रखे गए हैं। पहले ये कम थे। असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के कुल छह पद रखे गए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर टू डीसी के 12 पद एचएएस कैडर में रहेंगे, जबकि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के कुल 10 पद एचएएस कैडर में रहेंगे। इनमें किन्नौर तथा लाहुल-स्पीति शामिल नहीं हैं। इसके अलावा एडिशनल या ज्वाइंट डायरेक्टर रूरल डिवेलपमेंट में दो पद, एडिशनल या ज्वाइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के दो, असिस्टेंट कमिश्नर टू डिविजनल कमिश्नर के तीन, आरटीओ के छह और प्रोजेक्ट अफसर आईटीडीपी के केलांग एंड किन्नौर के दो पद ड्यूटी पोस्ट में शामिल हैं। बाकी विभिन्न विभागों और कैटेगरी में एक-एक पद एचएएस अफसरों के लिए रखा गया है। इस बारे में अधिसूचना मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से जारी की गई है। (एचडीएम)
http://dhunt.in/CLHjI?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Divya Himachal”
Average Rating