ABP C-Voter Survey: क्या पीएम मोदी के हिमाचल दौरे से BJP को चुनावों में फायदा होगा? लोगों ने बताई मन की बात।

Read Time:3 Minute, 35 Second

ABP C-Voter Survey: क्या पीएम मोदी के हिमाचल दौरे से BJP को चुनावों में फायदा होगा? लोगों ने बताई मन की बात। हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं. दशहरे के दिन पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे. ऐसे में पीएम मोदी ने सवाल पूछा कि क्या हिमाचल दौरे से बीजेपी को प्रदेश के चुनाव में कोई फायदा होगा?ABP C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं. ऐसे में प्रदेश की सत्तारूढ राजनीतिक पार्टी बीजेपी (BJP), मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) चुनावी मोड में आ गये हैं और इसके मद्देनजर उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

दशहरे के दिन प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गये थे. वहां पर उन्होंने कुल्लू की रामलीला में भाग लिया था और बिलासपुर में नये बने एम्स का उद्घाटन भी किया था. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल के लोगों को संबोधित भी किया.

ऐसे में एबीपी न्यूज ने देश का मूड जानने के लिए सवाल पूछा कि क्या मोदी के हिमाचल दौरे से बीजेपी को प्रदेश के चुनाव में फायदा होगा? इस पर 61 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया तो वहीं 39 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया.

मोदी के हिमाचल दौरे से बीजेपी को प्रदेश के चुनाव में फायदा होगा?
हां-61%
नहीं-39%

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इतना बड़ा देश इतनी बड़ी जनसंख्या, हिमाचल तो मेरा छोटा सा राज्य है, लेकिन यह वीरों की धरती है. मैंने यहां की रोटी खाई है.मुझे यहां का कर्ज भी चुकाना है. उन्होंने कहा कि देशवासियों को विजयादशमी के अवसर पर अनंत-अनंत शुभकामनाएं. उन्होंने आगे कहा कि ये पावन पर्व हर बुराई से पार पाते हुए अमृत काल में जिन ‘पंच प्राणों’ का संकल्प देश ने लिया है, उन पर चलने के लिए नई ऊर्जा देगा.

देश में 2024 के चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव से पहले देश के 12 राज्यों में विधानसभा चुनाव है. ऐसे सियासी माहौल में abp न्यूज़ हर हफ्ते देश का मूड दिखा रहा है. आज का ये त्वरित सर्वे बुधवार से लेकर शुक्रवार तक किया गया है. सी वोटर के इस सर्वे में 5 हजार 291 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से हुई बातचीत पर आधारित हैं. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

http://dhunt.in/D1qt5?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर में हमले झेल रहा अमेरिका भारत को बता रहा असुरक्षित, अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर जाने से किया मना।
Next post सड़कों पे मौत के आग़ोश का इंतज़ार
error: Content is protected !!