कुल्लू जिले में भाजपा में रार, चारों विधानसभा क्षेत्रों में खड़े हुए BJP के समानांतर उम्मीदवार

Read Time:4 Minute, 31 Second

कुल्लू जिले में भाजपा में रार, चारों विधानसभा क्षेत्रों में खड़े हुए BJP के समानांतर उम्मीदवार।विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. अब विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना है. वहीं, इस बार सूबे में भाजपा में बागियों की भरमार है.।जिला कुल्लू की बात की जाए तो यहां पर भी भाजपा में रार है. ऐसे में भाजपा नाराज नेताओं के बगावती तेवरों से परेशान हैं. वहीं, महेश्वर सिंह का टिकट कटने के बाद वे भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं. (Rebels Leaders of bjp In Kullu) (Rebels Leaders of BJP) (Himachal Assembly Election 2022) (Maheshwar Singh is big challenge for BJP in Kullu)

कुल्लू: जिलाकुल्लू में भाजपा में रार पड़ गई है और चारों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवारों को चुनौती देने के लिए समानांतर उम्मीदवार खड़े हो गए हैं. वहीं, अब महेश्वर सिंह का टिकट कटने के बाद उनके फैसले का भी इंतजार हो रहा है. यदि महेश्वर ने भी आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर डाली तो इससे भाजपा में खलल बढ़ सकता है. यही नहीं ऐसी स्थिति में चारों विधानसभा क्षेत्र के आजाद उम्मीदवारों को महेश्वर सिंह का समर्थन मिल सकता है. (Rebels Leaders of bjp In Kullu) (Rebels Leaders of BJP) (Himachal Assembly Election 2022)

इस समय महेश्वर सिंह भाजपा के लिए दोनों स्थिति में खतरा पैदा कर रहे हैं. यदि महेश्वर सिंह चुनाव नहीं लड़ते हैं तो भी भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगे. ऐसी स्थिति में वे जनता के सामने भाजपा के खिलाफ प्रचार करके भाजपा के वोट बैंक को प्रभावित कर सकते हैं, यदि चुनाव लड़ा तो ऐसी स्थिति में तो भाजपा को दोहरा नुकसान होगा. उधर अब खुलासा हो रहा है कि गोविंद सिंह ठाकुर व सुरेंद्र शौरी के दवाब में महेश्वर सिंह का टिकट कटा है और ऐसी स्थिति में महेश्वर सिंह का बयान आना शुरू हो गया है कि परिवारवाद की कंडीशन सिर्फ उन पर क्यों? क्या चाचा-भतीजा परिवार नहीं है?

महेश्वर सिंह ने सवाल उठाया है कि, क्या गोविंद सिंह ठाकुर और सुरेंद्र शौरी एक ही दादा की औलाद नहीं हैं. लिहाजा कुल्लू जिले में भाजपा के अंदर विद्रोह हो चुका है. यदि हम विधानसभाओं की बात करें तो आनी से भाजपा ने लोकेंद्र कुमार को टिकट दिया है और भाजपा के र्वतमान विधायक किशोरी लाल सागर आजाद प्रत्याशी के रूप में खड़े हो गए हैं. वहीं, मनाली में गोविंद सिंह ठाकुर को भाजपा ने टिकट दिया गया है और यहां एडवोकेट महेंद्र सिंह ठाकुर चुनावी मैदान में खड़े हो गए हैं.।

बंजार में सुरेंद्र शौरी को टिकट दिया गया है और यहां हितेश्वर सिंह उनके रास्ते में रोड़ा बन गए हैं. कुल्लू में महेश्वर सिंह का टिकट काटकर नरोत्तम ठाकुर को दिया गया है और यहां राम सिंह आजाद प्रत्याशी के रूप में खड़े हो गए हैं. बहरहाल भाजपा में गुटबाजी व रार सबके सामने सड़कों पर आ चुकी है. अब देखना यह है कि भाजपा कितने उम्मीदवारों को बिठाने में कामयाब होती है और महेश्वर सिंह क्या गुल खिलाते हैं. ।

: हिमाचल चुनावी रण में बागियों की फौज बिगाड़ेगी भाजपा और कांग्रेस के समीकरण, मनाने में जुटे बड़े नेता

http://dhunt.in/Edec4?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस राज्य में हर 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड, क्या ‘बागी’ बनेंगे किंगमेकर?
Next post हिमाचल: देहरा और ज्वालामुखी सीट पर BJP की राह आसान नहीं, प्रत्याशियों में बदलाव बना मुसीबत
error: Content is protected !!