हिमाचल चुनाव: स्वतंत्र भारत के पहले वोटर ने डाक मतपत्र से डाला वोट, 106 साल की उम्र में 34वीं बार की वोटिंग
Read Time:47 Second
हिमाचल चुनाव: स्वतंत्र भारत के पहले वोटर ने डाक मतपत्र से डाला वोट, 106 साल की उम्र में 34वीं बार की वोटिंग। प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Elections) के लिए मतदान कुछ ही दिन बाकी हैं। उससे पहले डाक मतपत्र (Postal ballot) से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी (Shyam Saran Negi) ने आज कल्पा में अपने घर पर डाक मतपत्र के माध्यम से 14वीं विधानसभा चुनाव के लिए 34वीं बार मताधिकार का प्रयोग किया।
Related
0
0
Average Rating