हिमाचल में तीन दिन शीतलहर और धुंध का येलो अलर्ट, 7 से होगी बर्फबारी।हिमाचल प्रदेश में पिछले 10 वर्षों बाद सर्दी के मौसम में इस बार सबसे कम बारिश (Rain) दर्ज की गई है। जबकि बर्फबारी (Snowfall) भी अभी तक ना के बराबर ही हुई है।
पिछले लगभग 3 महीने से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है, जिससे प्रदेश सूखे की मार भी झेल रहा है। हालांकि प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और अगले 3 से 4 दिन लोगों को ठंड और सताने वाली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने अगले 3 दिन तक प्रदेश में शीतलहर और धुंध को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है। जबकि 7 जनवरी से हिमाचल में पश्चमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 6 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप रहेगा। तापमान सामान्य से नीचे चल रहे हैं, जिससे कड़ाके दार ठंड पड़ रही है। 7 जनवरी से हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाली है, जिससे प्रदेश भर में 7 से लेकर 9 जनवरी तक बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कुल्लू, चंबा, शिमला, किन्नौर और लाहुल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया है, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और धुंध (Fog) को लेकर चेतावनी जारी की है। बारिश और बर्फबारी ना होने से प्रदेश में सूखी ठंड पड़ रही है जिससे बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे हैं। शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहुल स्पीति और किन्नौर जिला के कुछ इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है।
lahaul
हिमाचल के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। अटल टनल रोहतांग के छोर सहित ज़िले की सभी पहाड़ियों पर दोपहर बाद मौसम खराब हो गया और बर्फबारी आरंभ हो गई। वहीं बर्फबारी होने के चलते पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला में ही रोक दिया गया है सिर्फ पांगी और लाहुल के लोगों के वाहनों को ही आगे जाने दिया जा रहा है। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा है। मौसम खराब होने व बर्फबारी होने के चलते पर्यटकों को हिदायत दी गई है कि वे मौसम को देखते हुए अभी घाटी की ओर न जाएं।
बर्फबारी के दौरान कैंसर अस्पताल शिमला के समीप नगर निगम शिमला यार्ड से संचालित किए जा रहे बस अड्डे को बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे में निर्माण कार्य के कारण इसका संचालन कैंसर अस्पताल शिमला के समीप नगर निगम शिमला यार्ड से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी की स्थिति में इस अस्थायी बस अड्डे का प्रयोग नहीं किया जाएगाए क्योंकि छायादार स्थान होने के कारण यहां बर्फ पिघलने की प्रक्रिया बहुत धीमी होती है। उन्होंने बताया कि इस अस्थायी बस अड्डे पर सार्वजनिक शौचालयए वर्षा शालिकाए बेंचए पेयजल और लाईट आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। लोगों की सुविधा के दृष्टिगत इस अस्थायी बस अड्डे में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस स्थान पर शीघ्र ही सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लिफ्ट व एस्क्लेटर आदि का निर्माण किया जा रहा है।
Source : “Himachal Abhi Abhi”
Average Rating