जिला परिषद् मनोज कुमार ने गिनाई दो साल की उपलब्धियां

Read Time:5 Minute, 3 Second

चम्बा : हिमाचल में पंचायती राज चुनावों को दो वर्ष पूर्ण हो गये है I इसी कड़ी में चम्बा जिला में करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने इरावती होटल चम्बा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया I प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने अपने दो वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया I उन्होंने बताया कि हालांकि सरकार की तरफ से जिला परिषद और बीडीसी सदस्यों की वित्तीय शक्ति लगभग नाममात्र ही कर दी है उसमें भी एसी गाइडलाइनें जारी की है की समझिये पैसों का दुरूपयोग ही है जबकि हम लोगों की मांगों के हिसाब से कोइ भी कार्य नहीं करवा सकतें I इसमें भी लोगों का रोष हम पर रहता है की शायद ये करना नहीं चाहते I फिर भी हमने ये प्रयास किया है कि सदन के माध्यम से जो विभागीय समस्याएं थी उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जिसमें 11 नयी सड़कों के सर्वे करवाए, कुछ कच्ची सड़कों को विभाग के सहयोग से पक्का करवाया I सदर विधायक के सहयोग से कुछ स्कूलों के स्टाफ को पूरा करवाया वहीँ जम्मुहार स्कूल के भवन निर्माण में हुए घोटाले को सदन में उठाया इसके आलावा भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में, विद्युत सम्बन्धी, पर्यटन के क्षेत्र में, परिवन क्षेत्र में, जल शक्ति विभाग सम्बंधित आदि जो भी समस्याये थी वो काफी हद तक विभाग के सहयोग से सुलझाने का प्रयास किया I ये वो समस्यांयें थी जो आपका बेटा आपके द्वारअभियान के तहत लोगों के घर द्वार तक पहुँचने पर हमें लोगो  ने बतायी थी I 7 बंद पड़ी विभिन्न रूटों पर बसें दोबारा चलवाई सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन जन्कल्यानकारी  योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए दिन रात कार्य कर रहा हूँ I इसमें विशेषकर कमगार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई योजनाओं का लाभ दिलाया I 137 से ज्यादा कामगारों का पंजीकरण कामगार कार्यालय में करवाया l 20 लोगों को शगुन योजना का लाभ  2 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, 25 विधवा व् वृधावस्ता पेंशन का लाभ दिलवा चुका हूँ I इसके आलावा भी मेडिकल कालेज चम्बा की समस्या और अन्य विभागीय समस्यां को सदन में उठाया I नशा मुक्ति अभियान को लेकर लोगों का भी अच्छा सहयोग मिला I पंचायत सराहन में शराबबंदी का निर्णय लिया I पंचायत कुम्हारका की महिलाओं के साथ मिलाकर अवैध शराब के धंधों पर रोक लगवाई I खजुंड झील  व बनागेयी माता मंदिर में सैल्फी पॉइंट के लिए पैसा स्वीकृत करवाया एक दो महीने में वो लगवाने जा रहा हूँ l सी एच सी साहो में रात्री स्टाफ की मांग को सदन के माध्यम से पूरा करवाया l सी एच सी साहो में काफी लम्बे समय से बिजली का कनेक्शन नहीं लग पा रहा था सदन के माध्यम से मांग रखी तो अब वो भी लग गया है जिससे लैब में रखी मशीनरी भी कार्य करने लगी है l युवा साथियों की मांग पर ग्राम पंचायत कुठेड में पहली लाइब्रेरी आगामी 15-20 दिनों के अन्दर खोलने जा रहा हूँ ककियाँ स्कूल के अन्दर एक लाख रूo की राशी से कूलर व फ़िल्टर लगवाया l सबसे बड़े कार्य जो उप तहसील व जल शक्ति विभाग का उप मंडल खोला था उसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है l 15वां बित्तायोग के तहत अब तक 60 लाख की योजनायें स्वीकृत करवाई जिसमें सभी 16 पंचायतों के लोगों को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया I अगर सरकार की तरफ से भी जिला परिषद् और बीडीसी को वितीय शक्ति मिलती तो इससे भी बेहतर हो सकता था फिर भी जो है उसमें अच्छा करने का प्रयास हमने किया है I

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज घर पर बनाये पंजाबी स्टाइल चना साग , ये है रेसिपी
Next post बिझड़ी में 6 करोड़ रुपये से बनेगा अग्निशमन कार्यालय भवन : इंद्र दत्त लखनपाल
error: Content is protected !!