Tips: बार-बार धोने के बाद भी नहीं जा रहे दाग तो आजमाएं एक बार ये ट्रिक, फिर देखिए कमाल

Read Time:2 Minute, 59 Second

Tips: बार-बार धोने के बाद भी नहीं जा रहे दाग तो आजमाएं एक बार ये ट्रिक, फिर देखिए कमालयदि कपड़ों पर कोई दाग लग जाता है तो आप उसे छुड़ाने के लिए हर तरह का प्रयास कर डालते हैं. खास करके जब आप खाना खा रहे होते हैं तो हल्दी का दाग आपकी शर्ट को सबसे ज्यादा खराब करता है.

यह दाग कभी छूटता नहीं है. इसे छुड़ाने के लिए घर में महिलाएं हर नुस्खे आजमा लेती हैं. कई बार तो कपड़े घिसने के चक्कर में वह खराब भी हो जाते हैं. दाग लगे कपड़ों को बाहर पहन कर जाना थोड़ा मुश्किल होता है. मगर आज हम आपको घरेलू नुस्खे बताएंगे. जिससे आप दाग को आसानी से छुड़ा सकते हैं.

घर में सिरका का करे प्रयोग

कपड़ों के दाग को छुड़ाने के लिए आप घर में सफेद सिरके का भी प्रयोग कर सकते हैं. एक चम्मच सिरके को लिक्विड डिटर्जेंट पाउडर में मिला ले. इसके बाद इसमें आधा लीटर पानी मिलाएं. इसके बाद रुई या किसी कपड़े को भिगो ले. जिस जगह पर दाग लगा है उस जगह पर उसे घिसे और तब तक घिसते रहें जब तक दाग साफ ना हो जाए.

नींबू या ग्लिसरीन का करें प्रयोग

हल्दी के दाग को छुड़ाने के लिए आप नींबू का भी प्रयोग कर सकते हैं. आधा नींबू ले और जहां पर दाग लगा है वहां पर निचोड़ कर आधे घंटे के लिए शर्ट को रख दें. आधे घंटे बाद कपड़े को डिटर्जेंट पाउडर से धो दें. आप देखेंगे कि दाग साफ हो गया. इसके अलावा आप दाग को साफ करने के लिए ग्लिसरीन का भी प्रयोग कर सकते हैं. दाग हटाने के लिए एक चम्मच में ग्लिसरीन ले उसे दाग वाली जगह पर डालें. इसके बाद उंगली से हल्का-हल्का थपथपा दें. 1 घंटे तक शर्ट को ऐसे ही रखा रहने दें. इसके बाद कपड़े को डिटर्जेंट के पाउडर में डालकर धो दे. दाग साफ हो जाएगा.

टूथपेस्ट का भी कर सकते हैं प्रयोग

जिस जगह पर दाग लगा है उस जगह पर टूथपेस्ट को लगा दे. यदि दाग जाता गहरा हो तो टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा मिलाकर कपड़े में लगाएं तो दाग तुरंत गायब हो जाएगा

.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

By Zee News

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 2023 बजट के ज़रिए 2024 चुनाव की तैयारी, ये हैं वोट बटोरने वाली योजनाएँ
Next post टाटा नैनो से हल्की, टियागो ईवी से पतली, इस मिनी इलेक्ट्रिक कार से मिलेगी 180 किमी की रेंज
error: Content is protected !!