विधायक सुरेश कुमार ने जाहू में किया मेवा उत्सव का शुभांरभ

जाहू 01 अक्तूबर। विधायक सुरेश कुमार ने मंगलवार को जाहू में झंडा रस्म के साथ 8 दिवसीय मेवा उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान जाहू में उपतहसील और इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना की गई है। जाहू और डेरा परोल में चैक डैम एवं कृत्रिम झील के निर्माण के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये की योजना का खाका तैयार किया जा रहा है। सुलगवान में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है। 
 विधायक ने कहा कि पंचायत द्वारा संचालित जाहू की पेयजल योजना को अब जल शक्ति विभाग के अधीन लाया जाएगा। जाहू बाजार में नालियों और फुटपाथ के निर्माण के लिए 40 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। सुरेश कुमार ने कहा कि वर्षों से लटके भोरंज बस अड्डे का कार्य आरंभ किया गया है तथा सम्मू ताल के साैंदर्यीकरण पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। भरेड़ी में खेल छात्रावास, भोरंज में सब जज कोर्ट, करहा में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, लदरौर में पुलिस चौकी और कंजयाण में जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोला गया है। अम्मण में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है। भोरंज कस्बे के सौंदर्यीकरण के लिए भी धनराशि का प्रावधान किया गया है। भोरंज अस्पताल को आदर्श अस्पताल की श्रेणी में लाकर यहां 6 स्पेशलिस्ट डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं। अल्ट्रासाउंड और ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था भी की गई है। भोरंज क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए 93 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का कार्य आरंभ किया गया है। 
 सुरेश कुमार ने कहा कि जाहू में पहले प्रसिद्ध पशु मेले का आयोजन किया जाता था। अब इस मेले को मेवा उत्सव के नाम से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस उत्सव में अगले वर्ष से 5 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। 
 इस अवसर पर ग्राम पंचायत जाहू की प्रधान अनुराधा शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा  अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उदघाटन अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रोशन लाल शर्मा, चमन लाल शर्मा, विक्रम शर्मा, एसडीएम शशि पाल शर्मा, बीडीओ कुलवंत सिंह, मुकेश बन्याल, रमेश चंद कौशल, वीरेंद्र कुमार, विजय डोगरा, सुरेंद्र कुमार, जगदीश चंद, संदीप, चंदन, राकेश गोल्डी, जीवन कुमार, राजन कपिल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एसजीपीसी बोर्ड सदस्यों के चुनावों के लिए पात्र मतदाता 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं पंजीकरण
Next post सेना की मध्य कमान, ’लखनऊ एवं उत्तर-भारत’ क्षेत्र के अन्तर्गत ’ट्राईपीक इन्फेन्ट्री ब्रिगेड’’ द्वारा ’स्पिति के गौरव’ कार्यक्रम आयोजित