जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित

Read Time:4 Minute, 51 Second

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने की अध्यक्षता

जनजातीय क्षेत्रों में आपूर्ति एवं उपलब्धता पर विशेष प्राथमिकता रखें

खाद्यान्नों की गुणवत्ता की निरंतर जांच को बढ़ावा दे अधिकारी

प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना में चावल व गन्दम का निःशुल्क वितरण किया गया सुनिश्चित

चम्बा 12 सितम्बर
उपायुक्त चम्बा डीसी राणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपायुक्त चम्बा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि भरमौर एवं पांगी जनजातीय क्षेत्रों में सर्दियों के लिए आवश्यक खाद्य वस्तुओं के भंडारण को ले कर जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं राज्य नागरिक आपूर्ति चम्बा के अधिकारी आपूर्ति एवं उपलब्धता पर विशेष प्राथमिकता रखें ।
बैठक में उपायुक्त ने उन्हें यह भी आदेश दिए कि इन क्षेत्रों में किसी भी सूरत में अभाव की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने जिला के दूरस्थ एवं बर्फ बारी से प्रभावित होने वाले स्थानों में समस्त आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा विजय हमलाल ने बताया कि राज्य विशेष अनुदानित योजना के तहत माह जून से अगस्त 2022 तक कुल 1 लाख 12 हजार 752 किलो दालें, 3 लाख 43 हजार 367 लीटर खाद्य तेल, 1 लाख 09 हजार 680 किलो आयोडीन युक्त नमक 509 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित किया गया । इसी तरह से 7 हजार 797 क्विंटल नियन्त्रित चीनी भी वितरित की गई।
जिला नियंत्रक खाद्य विजय हमलाल ने यह भी बताया कि अन्तोदय एवं बी०पी०एल० परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 32 हजार 409 क्विंटल आटा एवं 26 हजार 279 क्विंटल चावल अत्यन्त सस्ते दामों पर पात्र राशन कार्ड धारकों में वितरित किए गए।
जिला में गरीबी रेखा से उपर रह रहें 71 हजार 986 राशन कार्ड धारकों को 27हजार 349 क्विंटल आटा एवं 12 हजार क्विंटल चावल वितरित किए गए गरीब परिवारों को प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण योजना के अर्न्तगत निःशुल्क 15 हजार 915 क्विंटल चावल एवं 23 हजार 730 क्विंटल गन्दम निःशुल्क वितरित किए
इस अवधि में 354 निरीक्षण के दौरान दुकान धारको से 8 हजार जुर्माना भी किया गया |
उपायुक्त डीसी राणा ने विभाग के संबंधित अधिकारियों को उचित मूल्य की दुकानों व राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक ब्रिकी केन्द्रों एवं फलौर मिलों से उपभोक्ताओं को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अर्न्तगत वितरित किए जा रहे खाद्यान्नों की गुणवत्ता की निरंतर जांच को बढ़ावा देने के लिए निर्देश दिए |
ग्राम पंचायत मसरूंड के एहरवाड, बकलोह 2/4 , सुण्डला के बिहाली, चुहन के गढ में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन किए गए आवेदन में औपचारिकताएं पूर्ण न होने पर उपायुक्त डीसी राणा ने आवेदन पत्र रद्द करके पुनः आवेदन करने हेतु आदेश दिए ।
बैठक मे सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं चंबा संतोष कुमार, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री यशपाल शर्मा, प्रबंधक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जगत राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे |
Deputy Commissioner Chamba

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने जोगिन्द्रनगर में 370 करोड़ रुपये की 39 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए
Next post हिमांचल प्रदेश के स्कूली बच्चियों द्वारा मनमोहक और सुंदर पहाड़ी नृत्य। देखे वीडियो।
error: Content is protected !!