आपदा की घड़ी में स्वयंसेवी संस्थाएं भी निभा रही अहम भूमिका
मंडी 26 अगस्त । प्रदेश सहित मंडी जिला में भी जुलाई तथा अगस्त माह में भारी बरसात के कारण नदी-नालों में बाढ़ आने तथा भूस्खलन होने के कारण हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें अनेकों परिवारों ऐसे हैं जिनका अपना आशियाना भी उजड़ गया है । प्रभावित लोगों को जिला प्रशासन द्वारा अनेक राहत शिविर स्थापित किए गए हैं जहां पर प्रभावितों को ठहरने का खाने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ।
आपदा की इस घड़ी में जिला की स्वयंसेवी संस्थाएं भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रही । राधा स्वामी सत्संग ब्यास संस्था भी जिला प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान कर रही है । राधा स्वामी सत्संग ब्यास संस्था द्वारा जहां प्रभावित लोगों के लिए नगवांई में अपने भवन में ठहरने व खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं, वहीं अनेक राहत शिविरों में खाना भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास संस्था सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं इस पुनीत कार्य को करने के लिए आभार जताया है तथा अधिक से अधिक लोगों को इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन व प्रभावित की मदद करने के लिए आगे आने का आह्वान किया है ।
Average Rating