7075 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से
Read Time:1 Minute, 15 Second
मंडी, 12 सितम्बर। जिला एवं सत्र न्यायालय मंडी परिसर तथा करसोग, थुनाग, गोहर, जोगिन्द्रनगर, सुन्दरनगर एवं सरकाघाट कोर्ट परिसर में 9 सितम्बर को लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव ने दी ।
उन्होंने बताया की लोक अदालत के लिए 17 बेंचों का गठन किया गया । उन्होंने बताया कि सितम्बर माह में प्री लोक अदालत सेटिंग्स भी करवाई गई ।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 14041 मामलों को सुनवाई के लिए प्री लोक अदालत सेटिंग्स एवं लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया, जिसमें से 7075 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमति से किया गया । इन मामलों में कुल 9,40,30,685 रुपये रही । इन मामलों में 10008 मोटर व्हीकल चलानों को भी विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया, जिसमें से 5297 मामलों का निपटारा किया गया ।
Related
0
0
Average Rating