बीएलओ और अन्य अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
हमीरपुर 25 अक्तूबर। मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने बुधवार को क्षेत्र के अभिहित अधिकारियों, बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षक अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस बैठक में अभिहित अधिकारियों, बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षक अधिकारियों को मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों के शुद्धिकरण, नाम हटाने एवं छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम सम्मिलित करने के बारे में व्यापक प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अतिरिक्त 4, 5, 18 और 19 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले विशेष अभियान के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। बैठक में एसडीएम और नायब तहसीलदार (निर्वाचन) ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने पर विशेष जोर दिया, ताकि भारत निर्वाचन आयोग के लक्ष्य ‘कोई भी मतदाता न छूटे’ को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा सके।
Average Rating