नादौन के कई क्षेत्रों में 28 को बंद रहेगी बिजली
Read Time:41 Second
नादौन के कई क्षेत्रों में 28 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 26 अक्तूबर। विद्युत उपकेंद्र अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि 28 अक्तूबर को विद्युत उपकरणों की जरूरी मरम्मत कार्य के चलते नादौन, बड़ा, धनेटा, भूंपल, अमतर, कोहला, सेरा, सिल्ह, मझीण तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्हांेने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Related
0
0
Average Rating