मंडी, 04 दिसम्बर। सांसद प्रतिभा सिंह 5 से 10 दिसम्बर तक मंडी जिला के प्रवास पर रहेगी। 5 दिसम्बर को प्रतिभा सिंह दोपहर बाद 2 बजे डीएवी पब्लिक स्कूल, सुन्दरनगर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेगी। 6 दिसम्बर को दं्रग विधानसभा क्षेत्र के आरंग, बथेरी, रियागड़ी, नबलाए, सालगी, कटौला, बग्गी, टिहरी, रंज तथा कटिंडी में जन समस्याएं सुनेगी ।
सांसद प्रतिभा सिंह 7 दिसम्बर को सराज विधानसभा क्षेत्र के पटीकरी में लोक निर्माण मंत्री द्वारा बाखली खड् पर बने वाहन योग्य पुल का उदघाटन, लम्बाथाच में बाखली खडड पर बने डबल लेन पुल का उदघाटन, देयोल खडड में बने पुल का उदघाटन, ग्राम पंचायत ढीमकटारू के केयोलीनाल में बने पुल का उदघाटन समारोह में उपस्थित रहेगी तथा चोलूथाच में जनसभा को संबोधित करेगी।
8 दिसम्बर को सांसद प्रतिभा सिंह मंडी शहर के निर्माणाधीन पंचवक्त्र पुल का निरीक्षण करेगी । इसके बाद लोक निर्माण मंत्री द्वारा गणपति नाला पुल के उद्घाटन तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस-3 के तहत गणपति रोड़ के स्तरोन्नयन कार्य के भूमि पूजन समारोह में उपस्थित रहेगी। इसके बाद सांसद प्रतिभा सिंह लोक निर्माण मंत्री द्वारा खलियाणा-मटयारी सड़क के शिलान्यास, कसाण-रछोड़ा सड़क के उद्घाटन में भाग लेगी। दोपहर बाद लोक निर्माण मंत्री द्वारा बस स्टैंड कोटली से कोटली-नैनादेवी बस सेवा के शुभारंभ अवसर, भरगांव से अलग वाया टिल्ला सड़क के उदघाटन, अणा कैंची से कुसमल सड़क के भूमि पूजन तथा धार सुराड़ी से छतरेहड़ सड़क के शिलान्यास समारोह में उपस्थित रहेगी।
10 दिसम्बर को सांसद प्रतिभा सिंह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले बिंद्राबणी-मझवाड़-कोटमोर्स सडक के भूमि पूजन, मंगवाई-कठलग सड़क के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन तथा गटरबाग-उपरला थनौट वाया सेहली सड़क के उदघाटन अवसर पर उपस्थित रहेगी तथा तल्याहड़ में लोक निर्माण मंत्री के साथ जनसभा को संबोधित करेगी।
Read Time:3 Minute, 0 Second
Average Rating