मंडी, 7 दिसम्बर। एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिकृत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए मंडी के व्यास सदन में 18 दिसम्बर को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एलिम्को की टीम द्वारा दिव्यांगजनों को जिन्हें किसी भी प्रकार के कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण की आवश्यकता है, का आकलन किया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने वीरवार को शिविर के आयोजन के जरूरी प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए गठित उपमंडल स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि एलिम्को द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर, छड़ी, सेंसर स्टीक्स सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाने हैं।
उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए दिव्यांगों को आपने साथ यूडीआईडी कार्ड अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो कि 40 प्रतिशत से कम न हो, तहसीलदार या प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो कि 2 लाख 70 हजार रुपये तक हो, आधार या वोटर कार्ड और 2 पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाने होंगे। उन्होंने बताया कि एलिम्को संस्था प्रथम चरण के शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग तथा व्हील चेयर, हियरिंग एड, कैलिपर, छड़ी, सेंसर स्टीक्स सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने को लेकर आकलन किया जाएगा।
एसडीएम ने शिविर के सफल आयोजन को लेकर समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से इसके व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जा सके।
मंडी के अतिरिक्त जोगिन्द्रनगर के चौंतड़ा, सरकाघाट, करसोग और गोहर में भी यह शिविर आयोजित होंगे।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी चंदन गुलेरिया, बीडीओ सदर चेत राम सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Average Rating