विकास खंड स्तर पर स्थापित किए जाएंगे स्वचालित मौसम केंद्र – डॉ कुलदीप धीमान

Read Time:3 Minute, 22 Second

चंबा, 13 दिसंबर
मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए विकास खंड स्तर पर स्वचालित मौसम मापक केंद्र और पंचायत स्तर पर स्वचालित वर्षा मापक यंत्र स्थापित किए जाएंगे I इन केन्द्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर किसानों को फसल बीमा का क्लेम निर्धारित करने में सुविधा होगी I
यह जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान ने बताया कि यह स्वचालित वर्षा मापक यंत्र और स्वचालित मौसम मापक केंद्र स्थापित करने के उचित स्थान चयनित किए जाएंगे जिसके लिए सभी विकास खंड के कृषि अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सम्बंधित लोगों की सहमति से वर्षा या मौसम मापक यंत्र या तो पंचायत या किसी भी विभाग या स्कूल की जमीन में स्थापित किया जा सकता है I यदि स्कूल के अध्यापक स्कूल की जमीन में इन यंत्रों को लगाने की अनुमति देते हैं तो उस स्कूल के अध्यापक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी समय समय पर इस यंत्र की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दे पाएंगे I खंड स्तर पर मौसम मापक यंत्र लगाने के लिए 7×7 वर्ग मीटर भूमि और पंचायत स्तर पर वर्षा मापक यंत्र लगाने के लिए 6×5 वर्ग मीटर भूमि आवश्यकता होगी I यह यंत्र लगाने के बाद इस जमीन के चारों ओर बाड़ लगा दिया जाएगा ताकि जंगली जानवर या बेसहरा पशु इसमें कोई नुक्सान न करें I
उन्होंने यह भी बताया कि मौसम मापक यंत्र या वर्षा मापक यंत्र लगाने के लिए कोई भी संस्था सम्बंधित विकास खंड के कृषि अधिकारियों से संपर्क कर सकते है I इसके लिए वह कृषि अधिकारी के मोबाइल में प्रार्थना पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेज सकते है I
उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र विकासखंड भटियात में डॉ सनी पटियाल के दूरभाष नंबर 8580490151, चंबा में डॉ शिवानी राणा के दूरभाष नंबर 7807917072, सलूणी डॉ रविन्द्र कुमार के दूरभाष नंबर 8219003295, तीसा में डॉ राजीव मन्हास के दूरभाष 8219802868, मैहला में ज्ञान चंद के दूरभाष 8580434496 जबकि भरमौर में डॉ करतार सिंह के दूरभाष नंबर 9816190433 तथा पांगी में डॉ नरेश नायक के दूरभाष नंबर 9459663676 पर भेज सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गोबर खरीद योजना के तहत खण्ड स्तर पर स्थापित होंगे क्लस्टर: कृषि मंत्री
Next post विधानसभा अध्यक्ष 14 दिसंबर को करेंगे ध्रूंबनेट सीसे स्कूल के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता
error: Content is protected !!