उपायुक्त गर्ग ने किया 21 दिवसीय निशुल्क बैडमिंटन कोचिंग शिविर का शुभारंभ।
Read Time:2 Minute, 22 Second
उपायुक्त एवं जिला क्रीड़ा संघ कल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने आज नवनिर्मित बैडमिंटन खेल परिसर में 21 दिवसीय निशुल्क प्रोफेशनल बैडमिंटन कोचिंग शिविर का शुभारम्भ आज किया गया।इस तरह का कुल्लू जिले में पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा नए खिलाडिओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला में पहली बार फ्री प्रोफेशनल बैडमिंटन कोचिंग शिविर का आयोजन नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटन कॉम्प्लेक्स, कैटल ग्राउंड ढालपुर कुल्लू में किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक बैडमिंटन खेल प्रेमी अपनी रुचि विकसित कर सकें।
यह 21 दिवसीय शीतकालीन शिविर 05 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 8 से 17 वर्ष के कोई भी बालक बालिकाएं निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बैडमिंटन कोच- सनी लवली से 82192-47059, ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं ।
उपायुक्त ने शिविर के पहले दिन आये हुए सभी खिलाड़ियों से वार्तालाप कर पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि खेल हमे मानसिक व शारारिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार होता है।यह पढ़ाई से हुई थकान को कम करने के साथ मन को तरोताजा करता है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर सहित विभिन्न खेलों के कोच भी उपस्थित थे।
Related
0
0
Average Rating