Read Time:5 Minute, 35 Second
शिमला 29 मई – रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने कहा कि मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना कार्य पूरी संजीदगी और जिम्मेदारी से करें।
अनुपम कश्यप आज यहाँ उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में मतदान और मतगणना दिवस की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों और अन्य सहायक स्टाफ के आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपनी तैयारी 30 मई तक पूर्ण करना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की कमी को 31 मई को पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 01 जून 2024 को प्रातः 7 बजे से आरम्भ होगा परन्तु उससे 90 मिनट पहले मॉक पोल का आयोजन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करवाया जायेगा। मॉक पोल की रिपोर्ट सही आने पर ही 7 बजे से मतदान आरम्भ होगा। उन्होंने मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को 01 जून को प्रातः 5 बजे पहुँचने के निर्देश दिए ताकि 5:30 बजे मॉक पोल का आयोजन किया जा सके।
उन्होंने बताया कि 01 जून को जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी जिसमें 16 क्रिटिकल, 12 शैडो एरिया और 7 लम्बी दूरी वाले मतदान केंद्र शामिल हैं। उन्होंने 16 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से कड़ी निगरानी करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट तैयार करने के लिए समय रहते सभी प्रारूप प्राप्त कर उनमें डाटा एंट्री करने का अभ्यास करने के निर्देश दिए ताकि मतदान वाले दिन ऑनलाइन और ऑफलाइन रिपोर्ट में किसी प्रकार की कोई गलती न हो।
अनुपम कश्यप ने बताया कि 04 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में प्रातः 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले पूरे संसदीय क्षेत्र के ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलट की गिनती होगी। उन्होंने बताया कि मतदान के पश्चात 02 जून को चौड़ा मैदान आईटीआई में स्थापित स्टेट लेवल क्लीयरिंग सेंटर में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के पोस्टल पोस्टल का पुनः आदान-प्रदान होगा, जिसके बाद उसी दिन ईटीपीबीएस और पोस्टल बैलट को पोर्टमोर स्कूल में बनाये गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जायेगा। उन्होंने मतगणना से सम्बंधित सभी तैयारियां 02 जून तक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 04 जून को प्रातः 5 बजे मतगणना पार्टियों की रैंडमाइजेशन के बाद मतगणना टेबल आवंटित होगा।
उन्होंने मतगणना के दिन मतगणना केंद्र पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग को सख्त निर्देश दिए ताकि मतगणना कार्य में किसी प्रकार का विघ्न न पड़े। इसी प्रकार, उन्होंने जल शक्ति विभाग को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि पानी की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
अनुपम कश्यप ने चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी सेहत का ध्यान रखने का भी आग्रह किया ताकि कोई भी इस दौरान बीमार न पड़े। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों से कार्य के दौरान अपने मोबाइल का सीमित प्रयोग करने का आवाहन किया ताकि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की गलती न हो।
बैठक का संचालन अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने किया और उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके दायित्व बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजित भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा सहित विभिन्न कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Average Rating