मण्डी जिला में मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाया गया है 100 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान-जिला कार्यक्रम अधिकारी

Read Time:3 Minute, 5 Second

मंडी, 4 जुलाई। मण्डी जिला में मिशन शक्ति के अन्तर्गत 100 दिनों के विशेष जागरूकता अभियान के तहत बीएड कॉलेज नेरचौक में एक दिवसीय जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डी अजय कुमार बदरेल विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 
उन्होंने उपस्थित सभी बीएड प्रशिक्षुओं एवं अन्य प्रतिभागियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के महत्व के बारे में जानकारी दी व प्रशिक्षुओं तथा प्रतिभागियों से विभाग की सभी योजनाओं को अन्य लोगों तक पहुंचाने का भी आग्रह किया ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी योजना से वंचित न रह सके। 
शिविर में जिला मिशन समन्वयक राज कुमार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत आने वाली सभी केन्द्र प्रायोजित योजनाओं, जिसमें वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पालना, शक्ति सदन (स्वाधार गृह) के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मण्डी में अप्रैल 2023 से जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र की स्थापना की गई है जिसमें मिशन शक्ति के तहत आने वाली केंद्र प्रायोजित सभी योजनाओं के सुचारू रूप से कार्यान्वयन व उनकी समीक्षा एवं निगरानी इस केन्द्र द्वारा की जा रही है। 
सरस्वती भरद्वाज कानूनी सलाहकार वन स्टॉप सेन्टर मण्डी के द्वारा भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित सभी कानूनों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यालय स्तर पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न से सुरक्षा अधिनियम 2013, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 और बाल विवाह प्रतिशेध अधिनियम 2006 इत्यादि के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शिविर में वन्दना शर्मा बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मण्डी, डॉ दिप्ती प्रधानाचार्या विजय मेमोरियल बी.एड. कॉलेज, सुनील कुमार जेंडर स्पेशलिस्ट,  सुमित कुमार ब्लाक समन्वयक एवं परियोजना सदर के तहत आने वाले समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आईटीआई धर्मशाला में आठ जुलाई को आयोजित होगा अप्रेंटिशिप मेला
Next post हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के द्वारा चल रही उप-परियोजनाओं का परियोजना निदेशक डॉ० सुनील चौहान ने किया संयुक्त दौरा
error: Content is protected !!