935 करोड़ रुपये खर्च कर हमीरपुर-धर्मपुर-मंडी डबललेन का निर्माण कार्य युद्ध स्तरः महेन्द्र सिंह ठाकुर

Read Time:8 Minute, 15 Second

धर्मपुर (मंडी) 26 सितम्बर- जल शक्ति, बागबानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 935 करोड़ रूपए से हमीरपुर-अवाहदेवी-सरकाघाट-धर्मपुर-कोटली-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के डबल-लेन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बनने से लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने आज 14 लाख रूपये से निर्मित महिला मंडल जंधरू कलां का उदघाटन, 1.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के साईंस ब्लाक का उदघाटन तथा सम्पर्क सड़क गधयानी,सैण,धरोह,दारपा, धाड़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । उन्होंने 2.10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डली-सैैण-बकारटा सड़क का उदघाटन तथा 84.52 लाख रुपये की लागत से सीर खडड पर बने पुल का भी भूूूमिपूजन किया ।
जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर आज सोमवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के जन्धरू,रोपड़, डोडर,पनियौर,कलोट, रखोट,गध्यानी, भोवानी,दारपा, बकारटा, योह,डबरोग, बरच्छबाड़ में जन समूहों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं होती हैं और सड़कों के बनने से समूचे क्षेत्र का विकास होता है। उन्होंने लोगों से विकास कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया । इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चोलथरा और टिहरा के मध्य राजकीय बहुतकनीकी संस्थान शीघ्र कार्य करना शुरू कर देगा, जिसमें अन्य ट्रेड के अतिरिक्त बी फार्मेसी कोर्स में भी पढाई होगी। उन्होंने बताया कि कुजाबल्ह में खोले जा रहे नए आईटीआई को मिला कर अब धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तकनीकी शिक्षा प्राप्ति का साधन होंगे । उन्होंने कहा कि धर्मपुर विधान सभा में शिक्षा, स्वास्थय, पुल,सड़कों, पेयजल, सिंचाई, बागबानी, आदि सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं । अनेकों जिला स्तरीय कार्यालय यहाँ खोले गए ताकि लोग लाभान्वित हो सकें ।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर के अनथक प्रयासों से वर्तमान सरकार के पौने पांच वर्षों से अधिक के कार्यकाल में कोरोना महामारी के कठिन दौर के बावजूद प्रदेश में विकास की गति थमने नहीं दी । कहा कि जयराम सरकार के प्रयासों से ही आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से प्रदेश में अग्रणी क्षेत्र बन कर उभरा है।
उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रूपये से बनने वाली संधोल से अवाहदेवी तथा 100 करोड़ रुपये से ही अवाहदेवी से बरच्छबाड़ तक निर्मित होने वाली सिंचाई योजना से क्षेत्र के खेतों के लिए पानी की कमी नहीं रहेगी जिससे बेहतर पैदावार किसान-बागवान कर सकेंगे । उन्होंने बताया कि 115 करोड़ रूपये से निर्मित संधोल से बरच्छबाड़ तक पेयजल योजना का भरपूर लाभ भी साथ लगती पंचायतों के बाशिंदों को शीघ्र मिलेगा जिससे इस क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी ।

जल शक्ति मंत्री ने बताया कि बरच्छबाड़ में 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने बाली प्री कोचिंग सैन्य अकादमी खोली जा रही है जिसमें महिला व पुरुष युवाओं को सैन्य,अर्ध सैन्य व पुलिस क्षेत्र में अधिकारी बनने का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त सैनिक बनने का भी प्रशिक्षण अकादमी में मिलेगा । बरच्छबाड़ में 5 करोड़ रुपये की लागत से नया आधुनिक बस स्टैंड बनाया जा रहा है जिसे योह से भी जोड़ दिया। पुनर्गठन के समय धर्मपुर विस में शामिल हुई बकारटा, रखोह,दारपा व बरच्छबाड़ पंचायतों के निवासियों को भी तमाम आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई तथा इन पंचायतों में सड़कों का जाल बिछाया गया ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व एवं सशक्त प्रयासों का परिणाम है, जो आज समूचे प्रदेश में शानदार प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि साल 1948 में प्रदेश की सड़कों की कुल लंबाई करीब 228 किलोमीटर थीं। वहीं, वर्तमान में प्रदेश की सड़कों की लंबाई 39 हजार किलोमीटर से ज्यादा हो गई है और 2326 पुल निर्मित किए हैं।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश में एचपी शिवा प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के सात जिलों में बागवानी से किसानों की आर्थिकी को बल प्रदान करने को 1300 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय हो रही है। उन्होने कहा यह प्रोजेक्ट शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए घर बैठे स्वरोजगार का भी एक अहम जरिया साबित हो सकता है।
जलशकित मंत्री ने जंधरू कलां में महिला मंडल भवन की दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये तथा चोलथरा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 30 लाख रूपये देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, पंचायत प्रधान रखोह सुनीता देवी, चोलथरा पंचायत के प्रधान मेहर सिंह,बकारटा पंचायत के प्रधान मदन लाल, दारपा पंचायत की प्रधान कमलेश नेगी, बरच्छबाड़ पंचायत की प्रधान निशा कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय लक्ष्मी, पूर्व प्रधान दीप चंद, बीडीसी सलोचना, नगर परिषद अध्यक्ष कश्मीर सिंह, धयान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण, पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
000

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केबल पुल : हिमाचल का पहला केबल पुल जनता को समर्पित, दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज की तर्ज पर निर्मित।
Next post शहरी विकास मंत्री ने छोटा शिमला में एक करोड़ 44 लाख रुपए से निर्मित व्यवसायिक परिसर का किया लोकार्पण
error: Content is protected !!