अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस: 14 अगस्त को आयोजित होगी रेड रन मैराथन: सीएमओ
धर्मशाला, 12 अगस्त। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश गुलेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त ,2024 को रेड रन मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिला कांगड़ा के 20 राजकीय महाविद्यालयों धर्मशाला, नगरोटा बगवा, शाहपुर, ज्वाली, देहरा, रे, नूरपुर, मटौर, बडोह , डाडासीबा, जीसीटीई धर्मशाला, राजकीय पोलटेक्निक कालेज कांगड़ा, राजकीय फार्मेसी कालेज कांगड़ा, गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कालेज योल, द्रोणाचार्य पीजी कालेज ऑफ एजुकेशन रैत, आरसी कालेज आफ एजुकेशन धनोट, क्षत्रिय कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा, एच आई ई टी, आईआईटी बैजनाथ, आईआईटी सेराथाना के छात्र – छात्राओं भाग लगे। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लगे।
एचआईवी, एसटीआई को लेकर आयोजित होंगे विशेष जागरूकता कैंप
शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल में एचआईवी, एसटीआई से जुडे विशेष जागरूकता कैम्प लगाए जाएंगे जिनमें टेस्टिंग, काउंसलिंग व उपचार की सुविधा दी जाएगी व आईसीसी सामग्री तथा अस्पताल में जागरूकता सामग्री दर्शाई जाएगी। 31 अगस्त तक शहरी क्षेत्र की स्लम क्षेत्र जोखिम आबादी को एनएसीपी फील्ड प्रतिनिधि आईईसीसी सामग्री वितरित करेंगे व ग्रुपों में चर्चा द्वारा जागरूक करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत जिला कांगड़ा के विभिन्न भागों में 12 अगस्त से कॉन्सलर्ज व आउट रीच वर्करज गांवों व आसपास के स्कूलों में एचआईवी, एसटीआई से जुड़ी जागरूकता गतिविधि करेंगे। 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायतों में शपथ दिलाई जाएगी।
Average Rating