30 सितंबर तक परिवार रजिस्टर में पंजीकरण नहीं हुआ तो भरना होगा जुर्माना

Read Time:3 Minute, 44 Second

निर्धारित तिथि के बाद आनलाइन की सुविधा कर दी जाएगी बंद,
धर्मशाला, 19 सितम्बर। नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम के तहत 30 सितम्बर तक परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। धर्मशाला के सभी परिवारों को आनलाइन पंजीकरण करवाना अत्यंत जरूरी है। अगर तीस सितंबर तक परिवार का पंजीकरण आनलाइन नहीं हुआ तो उक्त परिवार आनलाइन सुविधा से वंचित रह जाएगा तथा जुर्माना भी भरना पड़ेगा। नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि जिस तरीके से जमाबंदी तथा चरित्र प्रमाण पत्र की सुविधा आनलाइन उपलब्ध है उसी तरह से परिवार रजिस्टर की नकल भी आनलाइन ही मिलेगी। आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल ने बताया कि नगर निगम के सभी वार्डों में इसके लिए अंतिम कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने वार्ड 1 से 17 में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार की रजिस्ट्रेशन के लिए अपने वार्ड पार्षद अथवा गठित टीम के इंचार्ज आकाश चौधरी से उनके मोबाइल नंबर 9805843438 पर संपर्क कर सकते हैं।
20 सितम्बर से लगेंगे कैंप
परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करवाने के लिए नगर निगम द्वारा 20 सितम्बर से 1 से 10 नम्बर वार्ड में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कैंप लगाए जाएंगे। आयुक्त ने बताया कि 20 सितम्बर को वार्ड न. 1 में नड्डी/नजदीक हिना कैफे तथा वार्ड न. 2 में छड़ोले वाली माता दसलानी में कैंप आयोजित किया जाएगा। वार्ड न. 3 में 21 सितम्बर नगर निगम पार्किंग, 22 सितम्बर को वार्ड न. 4 में फुआरा चौक रामलीला स्टेज, 23 सितम्बर को वार्ड न. 5 में संतोषी माता मंदिर, 24 सितम्बर को वार्ड न. 6 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, 25 सितम्बर को वार्ड न. 7 के जोधामल सराय, 26 सितम्बर को वार्ड. 8 को गदियारा अनुज राणा के घर, 27 सितम्बर को वार्ड न. 9 के पंचायत घर सकोह और 28 सितम्बर को वार्ड न. 10 के धौलाधार हिल होटल में परिवार रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम कैंप आयोजित किया जाएगा। वार्ड नंबर 11 राम नगर में 27 सितंबर को धौलाधार हिल्स, वार्ड नंबर 12 में बरोल में पंचायत घर में 26 सितंबर को, वार्ड नंबर 13 में दाड़ी पंचायत घर में 23 सितंबर को, वार्ड नंबर 14 कंड का दाड़ी पंचायत घर में 24 सितंबर को, वार्ड नंबर 15 खनियारा पंचायत घर में 22 सितंबर को, वार्ड नंबर 16 सिद्वपुर में 21 सितंबर तथा वार्ड नंबर 17 सिद्वबाड़ी में बाघनी पंचायत घर में 25 सितंबर को परिवार पंजीकरण के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मतदान केंद्र भवनों में बदलाव पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित’
Next post जन-जातीय योजना पर वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित
error: Content is protected !!