हमीरपुर 16 नवंबर। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क ने उपायुक्त कार्यालय परिसर के प्रेस रूम में एक संगोष्ठी आयोजित की। उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में एसपी भगत सिंह ठाकुर, एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम संजीत सिंह और हमीरपुर में कार्यरत विभिन्न प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने भाग लिया।
संगोष्ठी में इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रेस दिवस के लिए भारतीय प्रेस परिषद की ओर से दिए विषय – ‘चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस’ यानि ‘प्रेस का बदलता स्वरूप’ पर व्यापक चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन और मीडिया में बहुत ही गहरा संबंध होता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। सरकार और प्रशासन को मीडिया के माध्यम से इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक भी मिलता है। मीडिया के कारण ही कई जनसमस्याएं प्रशासन के ध्यान में आती हैं और प्रशासन त्वरित कार्रवाई करता है। उपायुक्त ने कहा कि तथ्यों पर आधारित स्वस्थ एवं सकारात्मक आलोचना से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होती हैं। मीडियाकर्मियों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में स्वतंत्र मीडिया एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। हमीरपुर के मीडियाकर्मियों की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से आरंभ किए गए नशाविरोधी अभियान और अन्य जागरुकता कार्यक्रमों में पुलिस को मीडिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी प्रेस के बदलते स्वरूप पर अपने विचार रखे। जिला लोक संपर्क अधिकारी ने उपायुक्त, एसपी, अन्य अधिकारियों तथा सभी मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
Read Time:2 Minute, 57 Second
Average Rating