मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना पर खर्च होंगे 53 करोड़ : पठानिया

Read Time:4 Minute, 52 Second

शाहपुर 9 दिसम्बर। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार ने विधवा, निराश्रित, परित्यक्त और विकलांग महिलाओं के बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ भी शुरू की है। इस योजना के लिए 53.21 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। 15,181 स्कूलों में ‘बाल पौष्टिक आहार योजना’ शुरू की गई है जिससे 5.34 लाख बच्चों को अंडे, फल जैसे अतिरिक्त पोषण का लाभ मिला सोमवार को शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रावमापा दुरगेला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्थान का वार्षिक समारोह अपने आप में विशेष स्थान रखता है ।
इस वार्षिक समारोह में जहाँ विभिन्न मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है वहीं पर स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी भी मिलती है। उन्होंने कहा कि दुर्गेला स्कूल के अधूरे भवन को पूरा करने के लिए 23 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है और अगले छः महीने में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि अध्यापक बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें ।उन्होंने उपस्थित जन समूह से आह्वान किया कि वह सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने में अपना सार्थक सहयोग करें । इस इलाके के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 18 महीने में इस क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं पर लगभग 60 लाख रुपये व्यय किये गए हैं ।
उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जबकि चैथा अगले एक महीने के अन्दर स्थापित कर दिया जाएगा ।उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि जनसंवाद के दौरान वह सभी अपनी-अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि जनसमस्याओं का निवारण  मौके पर किया जा सके । उन्होंने बताया कि शीतला माता सड़क को पक्की करने के लिए 25 लाख रुपये व्यय किये जायेंगें ।केवल पठानिया ने ग्रामीण विकास विभाग को पाँच लाख से बनने वाले दुर्गेला श्मसान घाट के रास्ते को अगले एक महीने में पूरा करने के निर्देश दिए ।उपमुख्य सचेतक ने विभिन्न विधाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरजिंदर ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया एवं स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चन्द,बीएमओ डॉ कविता ठाकुर, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, जलशक्ति अमित डोगरा,लोक निर्माण अंकज सूद, प्रधानाचार्य शमसेर भारती, पूर्व प्रधान पिंटू परमार, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, डीडी शर्मा,राजेश राणा,पंचायत प्रधान भारती चैहान, गन्धर्व पठानिया, एसएमसी प्रधान नीलम, सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य कुलभूषण,सहायक अभियंता विद्युत विक्रम शर्मा, जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद , सीएचटी शम्मी,विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य , अनिता धीमान,बच्चों के अभिभावक अन्य गणमान्य नागरिक,स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब 12 दिसम्बर को धर्मशाला में रहेगी बिजली बंद
Next post डिजिटल फ्राड से सतर्क रहने और सुरक्षित बैकिंग के दिए टिप्स
error: Content is protected !!