बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
रिकांग पियो 11 दिसंबर, 2024
कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर डॉक्टर मेजर शशांक गुप्ता ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ली। उन्होंने उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का धरातल पर व्यापक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया ताकि वर्तमान राज्य सरकार की संवेदनशील योजनाओं का लाभ उपेक्षित वर्गों को मिल सके और अनाथ बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध हो सके और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संजोक सिंह मेहता ने बैठक का संचालन किया और बालिका आश्रम कल्पा में बच्चों को प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोनम नेगी, जिला कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर, उप निदेशक प्रारंभिक कुलदीप सिंह नेगी, संगीता ठाकुर, शारदा देवी उपस्थित रहे।
Average Rating