शहरी विकास मंत्री ने वाल्मीकि सभा कृष्णा नगर द्वारा आयोजित विशाल नगर कीर्तन में लिया भाग
शिमला, 07 अक्टूबर: शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज वाल्मीकि सभा कृष्णा नगर द्वारा आयोजित विशाल नगर कीर्तन में सीटीओ शिमला से लोअर बाजार होते हुए शेरे पंजाब तक भाग लिया ।
उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि उन व्यक्तित्व में जिनके द्वारा रचित रामायण में भगवान श्री राम ने अपने माता-पिता, भाईयों, पितृ भक्ति, राज भक्ति का जो समर्पण भाव का व्याख्यान किया है उसी से हमें भगवान श्री राम की पूर्ण गाथा का ज्ञान प्राप्त हुआ है ।
उन्होंने वाल्मीकि सभा कृष्णानगर द्वारा विशाल कीर्तन के आयोजन के लिए आयोजक व कृष्णानगर की समस्त जनता को बधाई देते हुए कहा कि वाल्मीकि सभा द्वारा कीर्तन का आयोजन तथा झांकी एवं वाल्मीकि जी के उदघोष तथा उनके द्वारा समाज के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यो का संगीत भी इस नगर कीर्तन में शामिल किया गया है जो कि सराहनीय कदम है ।
इस दौरान प्रधान बाल्मिकी सभा विपिन सिंह, महामंत्री जोगिन्द्र सिंह पूर्व पार्षद बिटटू पाना एवं बाल्मिकी सभा के अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में बाल्मिकी सामुदाय के लोग उपस्थित थे ।
Average Rating