China: लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग, मरते दम तक करेंगे राज
China: लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग, मरते दम तक करेंगे राज।चीन (China) की सत्ता एक बार फिर शी जिनपिंग (Xi Jinping) के हाथों में गई है. बता दें कि शी जिनपिंग को लगातार तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति बना दिया गया है.शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने अपनी नियुक्ति से पहले ही CPC की बैठक से अपने कई प्रतिद्वंदियों को बाहर कर दिया था. अब वह एक बार फिर चीन (China) की सत्ता के राजा बन गए हैं. एक हफ्ते तक चलने वाली 20वीं सीपीसी की बैठक में 2,296 प्रतिनिधियों ने 205 सदस्यीय केंद्रीय समिति (Central Committee) का चुनाव किया था.
खबर में खास
पार्टी सचिव के रूप में शुरुआत
विदेशी ताकतों को करारा जवाब
पार्टी सचिव के रूप में शुरुआत
जिनपिंग (Xi Jinping) अब मरते दम तक चीन के राष्ट्रपति बने रहेंगे. अब ऐसे में अंतरराष्ट्रीय राजनीति के तेजी से बदलने के आसार हैं. शी जिनपिंग पहले चीनी नेता हैं जिनका जन्म 1949 के बाद हुआ था, 1969 में काउंटी स्तर के पार्टी सचिव के रूप में शुरुआत की. उसके बाद 1999 में तटीय फ़ुज़ियान प्रांत के गवर्नर बनाए गए, फिर 2002 में झेजियांग और 2007 में बीजिंग प्रांत के पार्टी प्रमुख के पद पर कायम हुए.
विदेशी ताकतों को करारा जवाब
शी जिनपिंग (Xi Jinping) उस देश के मुखिया हैं जो पूरी दुनिया की आंखों में खटकता है. शी जिनपिंग के नेतृत्व में आज चीन को दुश्मनों देशों की कोई कमी नहीं है. सीपीसी के 20वें अधिवेशन में उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे ताइवान में किसी भी तरह के विदेशी दखल को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने ताइवान में विदेशी ताकतों को करारा जवाब दिया है.
http://dhunt.in/DYvv2?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “India Ahead News-हिंदी”
Average Rating