Vastu Tips:वास्तु के अनुसार, इस दिशा में सिर रखने से आती है अच्छी नींद, आप भी जान लें
Vastu Tips:वास्तु के अनुसार, इस दिशा में सिर रखने से आती है अच्छी नींद, आप भी जान लें। अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से सुकून और आराम की तलाश में हम सभी अपने अपने घरों का रुख करते हैं। ऐसे में घर यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो घर में हमेशा पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।इससे हमारा मन शांत रहता है और नए नए कार्य को करने के लिए प्रेरित होता है।
वास्तु घर की सजावट में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इससे घर की सुंदरता और भी बढ़ जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को सजाने से देवता प्रसन्न होते हैं और घर पर किसी तरह का कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता। आज हम कुछ आसान से वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं
1. बेडरूम में मेन गेट की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए। सोते वक्त कभी -भी पूर्व दिशा में सिर और पश्चिम दिशा में पैर करके सोने से मन आध्यात्मिक भावनाओं की वृद्धि होती है।
2. किसी भी व्यक्ति को दक्षिण दिशा की ओर पैर करके नहीं सोना चाहिए। इससे बेचैनी, घबराहट जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है।
3. घर के कमरों में कांटे वाली गुलदस्ते नहीं रखनी चाहिए।
4. घर के उत्तर दिशा में जिसे ईशान कोण भी कहते हैं हल्के वस्तुएं रखनी चाहिए।
5. घर में अग्नि से जुड़ा हुआ कोई भी उपकरण दक्षिण- पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
6.घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम को का उचित रखरखाव करना चाहिए।
7. घर में यदि पौधे लगे हुए हैं तो उनमें रोजाना पानी देना चाहिए। ताकि पौधा सूखने न पाए।
8. दक्षिण पश्चिम दिशा में ओवरहेड वॉटर टैंक की व्यवस्था करने से काफी शुभ माना जाता है।
http://dhunt.in/E6BtW?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “Live हिन्दुस्तान”
Average Rating