HP Assembly Election 2022: नामांकन करने के अंतिम दिन सूर्यग्रहण का साया, 2 बजे तक ही शुभ समय, इनका नॉमिनेशन बाकी

Read Time:3 Minute, 21 Second

HP Assembly Election 2022: नामांकन करने के अंतिम दिन सूर्यग्रहण का साया, 2 बजे तक ही शुभ समय, इनका नॉमिनेशन बाकी।इलेक्शन कमीशन ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को अधिसचना जारी की थी. गौरतलब है कि 12 नवंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की मंगलवार को अंतिम तारीख है. ऐसे में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ कई दूसरे उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन करेंगे. इसके लिए उम्मीदवार शुभ समय देखकर योजना बनाते हैं. इस बीच सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) होने की वजह से मंगलवार को नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम समय है. दोपहर 2 बजे तक ही शुभ समय बताया जा रहा है.

धर्म के जानकारों की ओर से प्रत्याशियों की सलाह दी गई है कि मंगलवार को सूर्यग्रहण होने की वजह से दोपहर 2:00 बजे से पहले के शुभ मुहूर्त में ही नामांकन पत्र दाखिल कर लें. जानकारी के मुताबिक अंतिम दिन कांगड़ा से बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल, भटियात से विक्रम जरियाल, चंबा से नीलम नैय्यर, हरोली से रामकुमार, दून से परमजीत सिंह पम्मी और सरकाघाट से दिलीप नामांकन करेंगे.

कांग्रेस के ये उम्मीदवार भी करेंगे नामांकन
वहीं कांग्रेस की ओर से जयसिंहपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी यादविंद्र गोमा, मनाली से भुवनेश्वर गौड़, पांवटा साहिब से किरनेश जंग और किन्नौर से जगत सिंह नेगी अपना नामांकन भरेंगे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर से नामांकन करने का दौर शुरू हुआ था. इससे पहले चुनाव आयोग की ओर से 17 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की अधिसचना जारी हुई थी. पहले दिन किसी ने नामांकन नहीं किया.

12 नवंबर को होगी वोटिंग
इस बीच उम्मीदवारों को नामांकन करने के लिए 18 से 21 अक्टूबर तक का ही समय मिला, क्योंकि 22 अक्टूबर को नॉन वर्किंग डे था. 23 अक्टूबर को रविवार की छुट्‌टी और 24 अक्टूबर को दीपावली अवकाश था. वहीं मंगलवार को भी नामांकन के अंतिम दिन सूर्यग्रहण के चलते प्रत्याशियों को कम समय मिलेगा. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी.

http://dhunt.in/E6cBd?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Vastu Tips:वास्तु के अनुसार, इस दिशा में सिर रखने से आती है अच्छी नींद, आप भी जान लें
Next post Bhai Dooj 2022: भाई दूज पर ये है टीका मुहूर्त, जानें सही तिथि और समय
error: Content is protected !!