Read Time:3 Minute, 6 Second
रिकांगपिओ 08 अगस्त, 2022
कोविड-19 को लेकर गठित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक आज यहां उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में बताया गया कि किन्नौर जिला में 15 जुलाई, 2022 से 30 सितम्बर, 2022 तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड की तीसरी ऐतियाती डोज़ निःशुल्क लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 47 प्रतिशत लोगों द्वारा कोविड की एतियाती डोज़ लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार जिले में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को कोविड की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है तथा जिले में 91 प्रतिशत बच्चों द्वारा दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है।
उपायुक्त ने ऐसे सभी पात्र जिला वासियों जिन्होंने अभी तक कोविड की तीसरी एवं ऐतियाती डोज़ नहीं लगाई है से आग्रह किया है कि वे अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में ऐतियाती डोज़ अवश्य लगाएं। टीकाकरण संबंधी कार्यक्रम हर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया जाता है तथा अपनी सुविधानुसार वे कोविड का तीसरा टीका अवश्य लगाएं।
आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि प्रदेश सहित जिला में भी कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों तथा अन्य प्रतिष्ठानों में माॅस्क पहनना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने सभी जिला वासियों से आग्रह किया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सही प्रकार से माॅस्क अवश्य पहनें ताकि कोविड संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने सभी दुकानदारों व व्यवसायिों से भी आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों पर नो माॅस्क-नो सर्विस का बोर्ड लगाएं तथा ऐसे व्यक्ति जो बिना माॅस्क पहनें दुकान पर सामान खरीदने आता है उन्हें सामान बेचने में परहेज करें तथा ऐसे व्यक्ति को माॅस्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि इन छोटे-छोटे उपायों से कोविड संक्रमण रोका जा सकता है।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अन्वेषा ने किया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रोशन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Average Rating