HP Assembly Election 2022: कांग्रेस के 61 प्रत्याशी करोड़पति, जानें- हिमाचल में कौन सबसे अमीर और गरीब उम्मीदवार?।एडीआर के अनुसार साल 2017 में 47 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति थे, जबकि इस बार 55 प्रतिशत करोड़पति हो गए हैं.
कांग्रेस के 61 प्रत्याशी करोड़पति हैं.
Himachal Pradesh Richest and Poorest Candidates:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himacha Pradesh Assembly Election) के लिए 68 सीटों पर बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आप (AAP) के 68-68 प्रत्याशियों सहित कुल 412 चुनावी मैदान में हैं. इनमें से कई प्रत्याशियों की संपत्ति करोड़ों में हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 21 प्रतिशत यानी 86 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.
वहीं एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 18 प्रतिशत यानी 76 प्रत्याशियों के पास 2 से 5 करोड़ रुपये के बीच संपत्ति है. इसके अलावा 121 उम्मीदवार यानी 29 प्रतिशत के पास 50 लाख से 2 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एडीआर के मुताबिक 19 प्रतिशत यानी 77 प्रत्याशियों के पास 10 लाख से 50 लाख रुपये की संपत्ति है, जबकि 52 उम्मीदवार यानी 13 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास 10 लाख रुपये तक की संपत्ति है.
बलवीर सिंह वर्मा सबसे अमीर प्रत्याशी
हिमाचल प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो चौपाल से बीजेपी के बलवीर सिंह वर्मा सबसे अधिक संपत्ति वाले प्रत्याशी हैं. चुनाव आयोग को नामांकन के समय दिए हलफनामे में दी जानकारी के अनुसार बलवीर सिंह वर्मा के पास कुल 1 अरब 25 करोड़ 70 लाख 20 हजार 083 रुपये की संपत्ति है, जिसमें से 4 करोड़ 30 लाख 20 हजार 083 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 1 अरब 21 करोड़ 40 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.
– HP Assembly Election 2022: हिमाचल में 23 प्रतिशत प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज, जानें- किस पार्टी में सबसे ज्यादा दागी?
जानिए कौन है सबसे गरीब उम्मीदवार?
वहीं दूसरे स्थान पर 101.39 करोड़ के साथ पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह दूसरे नंबर पर हैं. अगर सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशियों की बात करें तो राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के सरकाघाट से कैलाश चंद के पास 3000 रुपये की संपत्ति है. भटियात से हिंदु समाज पार्टी की अमृता चौधरी के पास 5500 रुपये और हमीरपुर से निर्दलीय आशीष कुमार के पास 7440 रुपये की संपत्ति है.
इस कैंडिडेट पर है सबसे ज्यादा कर्ज
एडीआर के अनुसार साल 2017 में 47 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति थे, जबकि इस बार 55 प्रतिशत करोड़पति हो गए हैं. कांग्रेस के 61, बीजेपी के 56, आप के 35 और सीपीआईएम के 4 प्रत्याशी करोड़पति हैं. सभी दावेदारों की औसतन संपत्ति 4.65 करोड़ की है. नालागढ़ से आप प्रत्याशी धर्मपाल की कुल संपत्ति 7.14 करोड़ है, जबकि इन पर सबसे ज्यादा 12.55 करोड़ की देनदारी है. इसके अलावा आयकर विवरण में सबसे ज्यादा 9.51 करोड़ की सालाना आय सुजानपुर से राजेंद्र राणा ने घोषित की है.
http://dhunt.in/EJ8zc?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”
Average Rating