PM Modi in Himachal: कैंडिडेट नहीं केवल कमल को याद रखो, जब इसे देखो तो समझो कि मोदी जी आपके पास आए थे- हिमाचल में बोले पीएम।: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (5 नवंबर, 2022) को हिमाचल प्रदेश के सुदंरनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कैंडिडेट नहीं केवल कमल चुनाव चिह्न को याद रखना, जब इसे देखो तो समझो कि मोदी जी आपके पास आए थे।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया। हमने फौजी परिवारों को 60 हजार करोड़ रुपये दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र है झूठे वादे करना। वह वन रैंक वन पेंशन के नाम पर आपको ठगती रहती। इस चुनाव में भी वादे करने से नहीं हटेंगे। उस पर भरोसा नहीं करना।
कांग्रेस ने देश में पहला रक्षा घोटाला किया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश पहला घोटाला रक्षा क्षेत्र में किया था। कांग्रेस ने रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई। हजारों करोड़ के घोटाले किए। मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि देश रक्षा साजो सामान के मामले में आत्मनिर्भर हो। वो सेना के लिए हर खरीद में कमीशन चाहती थी। अपने नेताओं की तिजौरी भरना चाहती थी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हथियार खरीदने में देरी की। इसका सबसे ज्यादा नुकसान हमारी हिमाचल की वीर माताओं को हुआ।
‘हिमाचल में विकास की प्रगति को कांग्रेस ने रोका’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में विकास को प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास विरोधी है। 2014 में आपने मुझे अवसर दिया तो मैं चाहता था कि हिमाचल में विकास की योजना तेजी से बढ़े। उस समय हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी और मुझे आज भी याद है केंद्र की अनेकों योजनाओं को कैसे यहां की कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं होने दिया।
’12 नवंबर को पड़ने वाला वोट हिमाचल के विकास की यात्रा तय करेगा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का हिमाचल का चुनाव बहुत खास है। इस बार 12 नवंबर को पड़ने वाला एक-एक वोट, हिमाचल के अगले 25 साल की विकास यात्रा तय करेगा। मोदी ने कहा कि हिमाचल में जो 5-5 साल में सरकार बदलने का रिवाज चल रहा था, वो ही हिमाचल के विकास में रुकावट का कारण बना है। इस बार यही रिवाज बदलकर हिमाचल को दिखाना है। अगर मरीज बार-बार दवाई बदले तो वो ठीक नहीं हो सकता तो बार-बार सरकार बदलने से कैसे विकास हो सकता है?
http://dhunt.in/ENpqd?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जनसत्ता ”
Average Rating