भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड पर ‘9 घंटे’ भारी, होगा सबसे बड़ा फैसला

Read Time:3 Minute, 5 Second

भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड पर ‘9 घंटे’ भारी, होगा सबसे बड़ा फैसला।T20 वर्ल्ड कप 2022 अब अपने आखिरी हफ्ते में आ चुका है. सेमीफाइनल तक के सफर में इस टूर्नामेंट के अंदर काफी उठा-पटक देखने को मिले. जैसे T20 मैचों के नतीजों का कभी-कभी आखिरी गेंद तक पता नहीं चलता, ठीक वैसे ही इस टूर्नामेंट की 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें भी कौन होंगी, उसे लेकर सुपर-12 स्टेज के आखिरी दिन तक माथा-पच्ची चलती रही.

बहरहाल, अब जब साफ है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की 4 टीमें हैं, तो अब आप ये भी जान लें कि इन चार टीमों पर T20 वर्ल्ड कप 2022 के आखिरी हफ्ते के 9 घंटे भारी रहने वाले हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि हफ्ते में तो 168 घंटे होते हैं और एक दिन में 24 घंटे तो फिर ये 9 घंटे कौन से होंगे जो इन चार टीमों पर भारी पड़ेंगे. तो इसका ताल्लुक उन 3 मुकाबलों के दौरान मैदान पर बिताए 9 घंटों से है, जो इस हफ्ते में खेले जाने वाले हैं. 3 मुकाबलों से हमारा मतलब यहां 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल से है.

9 और 10 को सेमीफाइनल, 13 को फाइनल

T20 वर्ल्ड कप 2022 में पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर को होना है. इसके अलावा दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच होगा. इन दो सेमीफाइनल मुकाबलों की विजेता टीमों के बीच 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल खेला जाएगा.

4 टीमों पर ‘9 घंटे’ रहेंगे भारी

T20 फॉर्मेट में हर मुकाबला लगभग 3 घंटे का होता है. ये वो वक्त है जितने देर खिलाड़ी मैदान पर होते हैं. इस लिहाज से 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल का कुल वक्त मिलाकर 9 घंटे का होता है. अब जो टीम हर एक मैच के 3 घंटों में मैदान पर अपना बेस्ट इस हफ्ते देता दिखेगा, जीत भी उसी की होगी.

मतलब 4 टीमों पर सेमीफाइनल से फाइनल तक के सफर में 9 घंटे भारी रहने वाले हैं. 6 घंटे में सेमीफाइनल की दो टीमों को लेकर बड़ा फैसला होगा. जबकि 3 घंटे में 13 नवंबर को फाइनल में चैंपियन टीम का इस हफ्ते फैसला होगा.

http://dhunt.in/ETkYw?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का विवादित बयान, कहा- हिंदू शब्द का मतलब जानकर शर्म आ जाएगी
Next post T20 WC 2022: बारिश नहीं बिगाड़ सकेगी सेमीफाइनल और फाइनल रोमांच, आईसीसी ने की यह खास तैयारी
error: Content is protected !!