बच्चन की ‘ऊंचाई’ ने तीन दिनों में उम्मीद से ज़्यादा पैसे छाप दिए

Read Time:3 Minute, 25 Second

बच्चन की ‘ऊंचाई’ ने तीन दिनों में उम्मीद से ज़्यादा पैसे छाप दिए।Amitabh Bachchan की Uunchai बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 10.16 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. हो सकता है फर्स्ट वीकेंड पर 10 करोड़ रुपए की कमाई ज़्यादा न लग रही हो।

अगर पहले दिन की कमाई तुलना तीसरे दिन से की जाएगी, तब आपको ‘ऊंचाई’ की मजबूती का अंदाज़ा लगेगा.

सूरज बड़जात्या डायरेक्टेड ‘ऊंचाई’ की कमाई में तगड़ी बढ़त देखने को मिल रही है.

‘ऊंचाई’ ने पहले दिन देशभर से मात्र 1.81 करोड़ रुपए कलेक्ट किए थे.
दूसरे दिन फिल्म ने 3.64 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया. यानी पहले दिन से दोगुना.
तीसरे दिन यानी रविवार को इस फिल्म ने 4.71 करोड़ रुपए कमा डाले हैं.

इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.16 करोड़ रुपए पहुंच गया है. ये अच्छी ग्रोथ है. ये पैंडेमिक के बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म का सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन है.

‘ऊंचाई’ में अमिताभ बच्चन, डैनी, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा ने काम किया है. इनमें से कोई भी वो स्टार नहीं है, जिससे आज के दौर में बड़ी ओपनिंग की उम्मीद की जा सके. सबकुछ इस बात पर निर्भर करता था कि फिल्म कैसी है. रिलीज़ के बाद फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ पॉज़िटिव रहा है. इसलिए फिल्म की कमाई बढ़ रही है.

‘ऊंचाई’ की कमाई इसलिए भी पॉज़िटिव है क्योंकि थिएटर्स में दो बड़ी फिल्में चल रही हैं. ‘ब्लैक पैंथर’ का सीक्वल ‘वकांडा फॉरेवर’ और ब्लॉकबस्टर हो चुकी ‘कांतारा’. ‘वकांडा फॉरेवर’ MCU की फिल्म होने के नाते नौजवान लोगों की पहली पसंद है. इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में इंडिया से 51.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. जबकि ‘कांतारा’ के हिंदी वर्ज़न की कमाई 76 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है.

इन दो फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद ‘ऊंचाई’ की कमाई ऊपर ही जा रही है. कहा जा रहा है कि ‘ऊंचाई’ को सोमवार को कम से कम 2 करोड़ रुपए कमाने चाहिए. ताकि फिल्म का मोमेंटम बना रहे. वरना अगले हफ्ते अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ आ रही है. फिल्म को लेकर मार्केट में चर्चा है. बड़े नंबर्स की उम्मीदें हैं. क्योंकि ‘दृश्यम 2’ की रिलीज़ के बाद ‘ऊंचाई’ की राह काफी मुश्किल होने वाली है.

http://dhunt.in/FkEbL?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “The Lallantop हिंदी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल में क्या निर्दलीय बनेंगे किंगमेकर? नतीजे दोहराएंगे 24 साल पुराना इतिहास !
Next post Bank Strike: 19 नवंबर को देशभर के बैंकों में लटका रहेगा ताला, ATM सर्विस भी हो सकती है प्रभावित, निपटा लें जरूरी काम
error: Content is protected !!