हार्दिक बनेंगे कप्तान, धोनी हो सकते हैं कोच, T20 से इन खिलाड़ियो की होगी छुट्टी!

Read Time:4 Minute, 13 Second

हार्दिक बनेंगे कप्तान, धोनी हो सकते हैं कोच, T20 से इन खिलाड़ियो की होगी छुट्टी!।T20 WC में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और के एल राहुल जहां इंडिया लौट चुके हैं वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में एक टीम न्यूजीलैंड रवाना हो चुकी है.

इंडिया (Team india) को न्यूजीलैंड में 3 टी 20 के अलावा 3 वनडे मैच भी खेलने हैं. वनडे में इंडिया की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. इंडियन टीम वर्ल्ड क्रिकेट की बड़ी टीमों में से एक मानी जाती है बावजूद इसके हम वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में लगातार असफल साबित हो रहे हैं. यही वजह है कि BCCI अब T20 क्रिकेट के लिए अलग प्लान तैयार कर रहा है. BCCI के इस प्लान जहां से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का वर्क लोड कम होगा वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बड़ी भूमिका दी जा सकती है. साथ ही पूर्व कप्तान धोनी(MS Dhoni) के भी टीम इंडिया से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.
हार्दिक बन सकते हैं कप्तान
T20 WC में रोहित शर्मा का बतौर खिलाड़ी बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा है साथ ही बतौर कप्तान भी वे खुद को साबित करने में सफल नहीं रहे हैं. रोहित शर्मा 35 साल के हो चुके हैं उनके साथ फिटनेस की भी समस्या है. T20 क्रिकेट में उम्र और फिटनेस दोनों मायने रखती है. इसलिए BCCI अब T20 क्रिकेट की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपने की तैयारी में है और न्यूजीलैंड सीरीज से इसका आगाज हो भी चुका है. हार्दिक पहले भी आयरलैंड दौरे पर इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें इंडिया को जीत मिली थी. अगर हार्दिक को T20 का परमानेंट कप्तान बना दिया जाता है तो रोहित शर्मा का वर्क लोड कम हो जाएगा साथ ही वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकेंगे. हार्दिक के पास भी अगले T20 WC से पहले टीम इंडिया की कप्तानी का अनुभव लेने का लंबा समय रहेगा.

द्रविड़ की जगह ले सकते हैं धोनी
BCCI सिर्फ T20 के कप्तान ही नहीं बल्कि कोच को बदलने की तैयारी में है. रिपोर्टो के मुताबिक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL 2023 के बाद इस लीग से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं जिसके बाद BCCI उन्हें T20 क्रिकेट का कोच बना सकती है. धोनी के कोच बनने से वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का वर्क लोड भी कम होगा.

कुछ सीनियर खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
T20 WC के लिए ऑस्ट्रेलिया गई इंडियन टीम की औसत आयु 30 से उपर थी जो अन्य किसी भी टीम से ज्यादा थी. कोच और कप्तान के साथ साथ BCCI T20 फॉर्मेट से कुछ खिलाड़ियो की छुट्टी भी कर सकती है. ऐसे खिलाड़ियों रोहित शर्मा, के एल राहुल अश्विन, दिनेश कार्तिक, शमी और भुवनेश्वर कुमार अहम हैं. इन खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियो को मौका देने की योजना बन रही है.

Source : “India Ahead News-हिंदी”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ठियोग और रामपुर में तीसरी आँख का साया
Next post हमीरपुर निवासी एक व्यक्ति के पास से 318 ग्राम चरस बरामद
error: Content is protected !!